धर्मशाला: जोनल अस्पताल धर्मशाला की नेशनल लेवल पर एक्रीडेशन के लिए इन दिनों अस्पताल में सुविधाओं की गुणवत्ता के मानकों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की तीन सदस्यीय टीम जोनल अस्पताल के दौरे पर है. यदि जोनल अस्पताल राष्ट्रीय स्तर के मानकों पर खरा उतरता है तो अस्पताल को 10 हजार रुपये प्रति बेड प्रतिवर्ष यानी की 25 से 30 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी, जिससे अस्पताल की सुविधाओं में और इजाफा होगा. (Zonal Hospital Dharamshala) (Dharamshala Hospital evaluated for accreditation).
जोनल अस्पताल धर्मशाला ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएसए) के लिए सितंबर माह में स्टेट सर्टिफिकेशन प्रदेश स्तरीय टीम से करवाई थी. इसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर की एक्रीडेशन के लिए भारत सरकार और नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर प्रपोजल भेजी थी. नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत नोडल एजेंसी है. जिसके चलते तीन सदस्यीय राष्ट्रीय टीम जोनल अस्पताल धर्मशाला के नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस स्टैंडर्ड का मूल्यांकन करने पहुंची है.
स्टेट सर्टिफिकेशन में 87 रहा स्कोर- स्टेट सर्टिफिकेशन में जोनल अस्पताल का स्कोर 100 में से 87 फीसदी रहा था. लेबर रूम एश्योरेंस में 89 फीसदी स्कोर अस्पताल ने हासिल किया था. तीन सदस्यीय टीम में कश्मीर से प्राइवेट ऑब्जर्वर डॉ. मुश्ताक अहमद, प्राइवेट ऑब्जर्वर सर गंगा राम अस्पताल से डॉ. कर्नल ज्योति कोतवाल और सरकारी क्षेत्र से मध्य प्रदेश से डॉ. सुधीर कुमार शामिल हैं. अस्पताल के 16 विभागों का मूल्यांकन किया जा रहा है.
अस्पताल की बढ़ती है विश्वसनीयता: डॉ. गुलेरी- जोनल अस्पताल धर्मशाला के सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक्रीडेशन से अस्पताल की विश्वसनीयता बढ़ती है. स्टेट सर्टिफिकेशन होने पर जोनल अस्पताल को 5 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है. राष्ट्रीय स्तर की एक्रीडेशन मिलने पर अस्पताल को 10 हजार रुपये प्रति बेड प्रति वर्ष यानी 25 से 30 लाख रुपये की राशि अस्पताल को हर वर्ष अस्पताल की सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्राप्त होगी.(Zonal Hospital Dharamshala) (Dharamshala Hospital evaluated for accreditation).
ये भी पढ़ें: जोनल अस्पताल पूरी तरह आइसोलेशन वार्ड में तब्दील, आई मोबाइल यूनिट में मिलेगी एमरजेंसी सेवाएं