ETV Bharat / state

नोडल क्लब योजना के तहत युवा स्वयंसेवी 20 जून तक करें आवेदन

धर्मशाला में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रति दो वर्षों के अंतराल के बाद खंड स्तर पर सक्रिय युवा मण्डलों में से नोडल युवा मंडल का चयन किया जाता है. जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा नरेश पाल गुलेरिया ने बताया कि किसी भी नोडल क्लब का चयन दोबारा नहीं किया जाएगा केवल नए सक्रिय युवा मंडल/संस्था ही नोडल क्लब चयन के लिए योग्य हैं.

Youth volunteers should apply by June 20 under the Nodal Club scheme
फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:15 PM IST

धर्मशाला: जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रति दो वर्षों के अंतराल के बाद खंड स्तर पर सक्रिय युवा मंडलों में से नोडल युवा मंडल का चयन किया जाता है.

नोडल युवा मंडलों का चयन

योजना में खंड स्तर पर प्रति वर्ष नोडल युवा मंडल/संस्था के माध्यम से ही 35 हजार रुपये का खेल व सांस्कृतिक सामग्री अनुदान और विकास खंड के लिए चयनित युवा स्वयं सेवी के लिए 3 हजार रुपये प्रति माह मानदेय का भी प्रावधान है. उन्होंने बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा कार्यालय द्वारा भी वर्ष 2021-2023 की अवधि के जिला कांगड़ा के समस्त 15 विकास खंडों से नोडल युवा मंडलों का चयन किया जाना प्रस्तावित है.

सभी दस्तावेजों को 20 जून 2021 तक जमा करें

इच्छुक युवा मंडल और विकास खंड के अन्तर्गत आने वाले अन्य सक्रिय युवा मंडल पिछले दो वर्षों में की गई युवा विकासात्मक गतिविधियों का पूरा ब्यौरा. सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों की रिपोर्ट जिसमें सत्यापित फोटो व प्रेस न्यूज कटिंग लगी हो, निष्पादित युवा गतिविधियों के लाभार्थी अथवा संबंधित विभाग से सत्यापित प्रमाण पत्र और युवा मंडल का सत्यापित पंजीकरण प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेजों को जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, कांगड़ा, सिन्थैटिक ट्रैक धर्मशाला में 20 जून, 2021 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें. आवेदन व फाइल प्राप्ति के उपरांत साक्षात्कार के लिए बाद में सूचित किया जाएगा.

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर सम्पर्क कर सकते हैं. किसी भी नोडल क्लब का चयन दोबारा नहीं किया जाएगा केवल नए सक्रिय युवा मंडल/संस्था ही नोडल क्लब चयन के योग्य हैं.

यह भी पढ़ें ;- सरकाघाट के इन पंचायतों में कोरोना टेस्टिंग को लेकर लोगों में नहीं दिख रही है जागरूकता

धर्मशाला: जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रति दो वर्षों के अंतराल के बाद खंड स्तर पर सक्रिय युवा मंडलों में से नोडल युवा मंडल का चयन किया जाता है.

नोडल युवा मंडलों का चयन

योजना में खंड स्तर पर प्रति वर्ष नोडल युवा मंडल/संस्था के माध्यम से ही 35 हजार रुपये का खेल व सांस्कृतिक सामग्री अनुदान और विकास खंड के लिए चयनित युवा स्वयं सेवी के लिए 3 हजार रुपये प्रति माह मानदेय का भी प्रावधान है. उन्होंने बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा कार्यालय द्वारा भी वर्ष 2021-2023 की अवधि के जिला कांगड़ा के समस्त 15 विकास खंडों से नोडल युवा मंडलों का चयन किया जाना प्रस्तावित है.

सभी दस्तावेजों को 20 जून 2021 तक जमा करें

इच्छुक युवा मंडल और विकास खंड के अन्तर्गत आने वाले अन्य सक्रिय युवा मंडल पिछले दो वर्षों में की गई युवा विकासात्मक गतिविधियों का पूरा ब्यौरा. सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों की रिपोर्ट जिसमें सत्यापित फोटो व प्रेस न्यूज कटिंग लगी हो, निष्पादित युवा गतिविधियों के लाभार्थी अथवा संबंधित विभाग से सत्यापित प्रमाण पत्र और युवा मंडल का सत्यापित पंजीकरण प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेजों को जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, कांगड़ा, सिन्थैटिक ट्रैक धर्मशाला में 20 जून, 2021 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें. आवेदन व फाइल प्राप्ति के उपरांत साक्षात्कार के लिए बाद में सूचित किया जाएगा.

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर सम्पर्क कर सकते हैं. किसी भी नोडल क्लब का चयन दोबारा नहीं किया जाएगा केवल नए सक्रिय युवा मंडल/संस्था ही नोडल क्लब चयन के योग्य हैं.

यह भी पढ़ें ;- सरकाघाट के इन पंचायतों में कोरोना टेस्टिंग को लेकर लोगों में नहीं दिख रही है जागरूकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.