ETV Bharat / state

ज्वालामुखी युवा कांग्रेस चलाएगी 'अपना बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम : नीरज शर्मा - ज्वालामुखी में अध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में की

जिला कांग्रेस की मासिक बैठक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में पूर्व विधायक संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. संजय रत्न का पदाधिकारियों ने फूल माला ,ढोल नगाड़ो , जिदांबाद के नारों से गर्मजोशी से स्वागत किया.

Youth Congress meeting in Jwalamukhi
जिला कांग्रेस की मासिक बैठक
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:57 PM IST

ज्वालामुखीः जिला कांग्रेस की मासिक बैठक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में पूर्व विधायक संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

वहीं, बैठक में पहुचने पर संजय रत्न का पदाधिकारियों ने फूल माला ,ढोल नगाड़ो , जिदांबाद के नारों से गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व विधायक संजय रत्न ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के हर युवा के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. युवा कांग्रेस हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने का कार्य करें, ताकि संगठन को सुदृढ़ और मजबूत बनाया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

सभी बूथों पर 10 युवाओं की बूथ कार्यकारिणी होगी गठित...

युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज ने कहा कि युवा कांग्रेस ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर 10 युवाओं की बूथ कार्यकारिणी गठित की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी नवनियुक्त युकां पदाधिकारियों को सौंप दी गई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही 'अपना बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी व संजय रत्न की विकासात्मक सोच से जोड़ने का कार्य किया जाएगा और युवा कांग्रेस हर बूथ पर हर माह मासिक बैठक भी करेगा.

ये भी पढ़ेःचंबा में भूस्खलन से गिरी घर की दीवार, एसडीएम से लोगों ने लगाई गुहार

ज्वालामुखीः जिला कांग्रेस की मासिक बैठक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में पूर्व विधायक संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

वहीं, बैठक में पहुचने पर संजय रत्न का पदाधिकारियों ने फूल माला ,ढोल नगाड़ो , जिदांबाद के नारों से गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व विधायक संजय रत्न ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के हर युवा के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. युवा कांग्रेस हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने का कार्य करें, ताकि संगठन को सुदृढ़ और मजबूत बनाया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

सभी बूथों पर 10 युवाओं की बूथ कार्यकारिणी होगी गठित...

युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज ने कहा कि युवा कांग्रेस ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर 10 युवाओं की बूथ कार्यकारिणी गठित की जाएगी. जिसकी जिम्मेदारी नवनियुक्त युकां पदाधिकारियों को सौंप दी गई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही 'अपना बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी व संजय रत्न की विकासात्मक सोच से जोड़ने का कार्य किया जाएगा और युवा कांग्रेस हर बूथ पर हर माह मासिक बैठक भी करेगा.

ये भी पढ़ेःचंबा में भूस्खलन से गिरी घर की दीवार, एसडीएम से लोगों ने लगाई गुहार

Intro:ज्वालामुखी युवा काग्रेंस चलायेगी 'अपना बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम : नीरज शर्मा

युवा काग्रेंस की मासिक में संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त कीBody:
ज्वालामुखी, 19 जनवरी (नितेश): ज्वालामुखी युवा काग्रेंस की मासिक बैठक युवा काग्रेंस अध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पूर्व विधायक संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। युवा काग्रेंस की बैठक में पहुचनें पर संजय रत्न का युवा काग्रेंस पदाधिकारियो नें फूल मालायो ,ढोल नगाड़ो , जिदांबादं के नारो से गर्मजोशी से स्वागत किया।
पूर्व विधायक संजय रत्न ने युवा काग्रेंस कार्यकर्तायो को सबोधिंत करते हुए कहा कि वह ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के हर युवा के साथ चट्टान की तरह खड़े है। उन्होने कहा कि युवा काग्रेंस हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा युवायो को काग्रेंस पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने का कार्य करें, ताकि संगठन को सदृढ ओऱ मजबूत वनाया जाये।
उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में काग्रेंस पार्टी की सरकार बनेगी ओर ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में विकास की रफ्तार की गति प्रदान दी जायेगी ओर काग्रेंस पार्टी के हरेक कार्यकर्ता व समस्त को पूरा मान -सम्मान दिया जायेगा। इस मौके पर युकां प्रभारी मोहिद्रं सधूं, पूर्व ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष धर्मेंद्रं शर्मा ,युकां उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, मुनीष शर्मा, कपिल कुमार, प्रवक्ता सादिक मुहम्मद, महासचिव सुनील, करण राणा,रवि, प्रदीप शर्मा, कंचन, अकुशं सूद,कुलदीप ,सुशील, रोहित,राजन कुमार, अमन,आयुब खान,जुगेश,बिट्टू, अनु ,इलमदीन,अशोक, मनोज, लक्की, रमन, प्रिंस, अक्षय, काला, मनोज, रमेश, विनोद,अमन, सोनू, पारस, मनु आदि सैकड़ो युवा काग्रेंस कार्यक्रता मौजूद रहे।

सभी बूथो पर 10 युवायो की बूथ कार्यकारिणी होगी गठित : नीरज
युवा काग्रेंस अध्यक्ष नीरज ने कहा कि युवा काग्रेंस ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथो पर दस युवायो की बूथ कार्यकारिणी गठित करेगी जिसकी जिम्मेदारी नवनियुक्त युकां पदाधिकारियों को सौपं दी गई है। उन्होने कहा कि जल्द ही 'अपना बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को चलाया जायेगा ओर ज्यादा से ज्यादा युवायो को काग्रेंस पार्टी व संजय रत्न की विकासत्मक सोच से जोड़ने का कार्य किया जायेगा ओर युवा काग्रेंस हर बूथ पर हर माह मासिक बैठक करेगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.