ETV Bharat / state

घास लेने खेत में गया था युवक, पैर फिसलने से हुई मौत - कांगड़ा में युवक की मौत

कांगड़ा में युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान विकास चौधरी निवासी कंदोर के रूप में हुई है.

युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 12:41 PM IST

धर्मशाला: जिला के रैहन उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कंदोर में युवक की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. युवक सुबह के समय खेतों से घास लेने गया था, लेकिन जब काफी देर तक युवक अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने युवक को ढूंढना शुरू कर दिया.


परिजनों को युवक खेत में पड़ा मिला और युवक को तुरंत पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने भारी-भरकम घास की गठरी उठाई हुई थी, अचानक पैर फिसलने के कारण उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई, जिससे युवक की मौत हो गई.

ये भी पढे़ं- क्या आपने खाए हैं मशरूम से बने बिस्किट और आचार...अगर नहीं तो यहां आएं

पंचायत प्रधान बीना देवी ने बताया कि युवक एक गरीब परिवार से संबंध रखता था. युवक की पहचान विकास चौधरी, उम्र 21 वर्ष पुत्र रमेश चौधरी निवासी कंदोर के रूप में हुई है.

धर्मशाला: जिला के रैहन उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कंदोर में युवक की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. युवक सुबह के समय खेतों से घास लेने गया था, लेकिन जब काफी देर तक युवक अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने युवक को ढूंढना शुरू कर दिया.


परिजनों को युवक खेत में पड़ा मिला और युवक को तुरंत पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने भारी-भरकम घास की गठरी उठाई हुई थी, अचानक पैर फिसलने के कारण उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई, जिससे युवक की मौत हो गई.

ये भी पढे़ं- क्या आपने खाए हैं मशरूम से बने बिस्किट और आचार...अगर नहीं तो यहां आएं

पंचायत प्रधान बीना देवी ने बताया कि युवक एक गरीब परिवार से संबंध रखता था. युवक की पहचान विकास चौधरी, उम्र 21 वर्ष पुत्र रमेश चौधरी निवासी कंदोर के रूप में हुई है.

Intro:धर्मशाला- रैहन उपमंडल फतेहपुर के तहत पंचायत कंदोर के युवक की पिछले कल अचानक मौत हो गई। युवक सुबह के समय खेतो से घास लेने गया था वही जब युवक काफी समय से घर नही पहुचा तो घरबालो ने युवक को ढूढना शुरू कर दिया तो युवक खेत मे पड़ा दिखाई दिया। 







Body:वही युवक को उसके बाद तुरंत पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने भारी-भरकम घास की गठरी उठाई हुई थी। अचानक पैर फिसल गया, जिस कारण उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई।




Conclusion:पंचायत प्रधान बीना देवी ने बताया कि युवक एक गरीब परिवार से संबंध रखता था। युवक का नाम  विकास चौधरी उम्र 21वर्ष पुत्र रमेश चौधरी निवासी कंदोर का रहने वाला था। 

Last Updated : Sep 11, 2019, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.