धर्मशाला: जिला के रैहन उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कंदोर में युवक की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. युवक सुबह के समय खेतों से घास लेने गया था, लेकिन जब काफी देर तक युवक अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने युवक को ढूंढना शुरू कर दिया.
परिजनों को युवक खेत में पड़ा मिला और युवक को तुरंत पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने भारी-भरकम घास की गठरी उठाई हुई थी, अचानक पैर फिसलने के कारण उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई, जिससे युवक की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं- क्या आपने खाए हैं मशरूम से बने बिस्किट और आचार...अगर नहीं तो यहां आएं
पंचायत प्रधान बीना देवी ने बताया कि युवक एक गरीब परिवार से संबंध रखता था. युवक की पहचान विकास चौधरी, उम्र 21 वर्ष पुत्र रमेश चौधरी निवासी कंदोर के रूप में हुई है.