कांगड़ा: थाना ज्वालामुखी की दरीण पंचायत में एक देवरानी द्वारा अपनी जेठानी को पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार आरोपी देवरानी ने जलती हुई लकड़ी से अपनी ही जेठानी को पीट दिया.
पीड़ित महिला ने पुलिस थाना ज्वालामुखी में मामला दर्ज करवा दिया है. पीड़िता महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह अपने घर आंगन में सफाई कर रही थी कि अचानक देवरानी ने जलती हुई लकड़ी से उस पर हमला कर दिया. जिससे उसके कपडे़ भी जल गए और शरीर पर काफी चोटें आई हैं.
डीएसपी तिलकराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.