ETV Bharat / state

शीत सत्र: हंगामेदार रहा पहला दिन, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

winter session himachal assembly start in dharamshala
धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 7:14 PM IST

18:25 December 09

शीत सत्र: हंगामेदार रहा पहला दिन, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म. सदन मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित.

  • नियम 130 के तहत सदन में इंदौरा की विधयाक रीता धीमान ने सदन में रखा प्रस्ताव.
  • 45 वर्ष की उम्र की विधवाओं ओर अपंगों को दी जाए पेंशन. 
  • विधयाक सुखराम ने भी सदन में रखा अपना पक्ष. 
  • ग्राम सभाओं में साल सालभर बैठक नहीं होती है.
  • अपंग और विधवा महिलाओं को नहीं लगती है पेंशन.
  • ग्राम सभा का प्रस्ताव न हो बलिक ग्राम पंचयात का प्रस्ताव को मान्य किया जाए, ताकि जल्द पेंशन लग सके. 
  • जो महिलाएं कम उम्र में विधवा हो जाती हैं, उनके लिए आय का कोई आधार नहीं होना चाहिए, जैसे कि होता है. 
  • देहरा के विधयाक होशियार सिंह बोले सदन में 
  • विधवा महिलाओं के बच्चों को मुफ्त दी जाए शिक्षा.
  • सख्त से सख्त कानून बनाये जाए ताकि कागजी कार्रवाई में देरी करने वालों पर कार्रवाई की जाए. 
  • विधयाक कमलेश कुमारी ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन. 
  • नाचन के विधयाक विनोद ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन. 
  • विधयाक बोले ग्राम सभा मे बैठकें न होने की वजह से पेंशन लगने में आती है समस्याएं. 
  • विधयाक परमजीत पम्मी ने भी किया प्रस्ताव का सर्मथन, नगरोटा विधयाक अरुण मेहरा ने भी किया समर्थन ज्वाली विधयाक अर्जुन ठाकुर ने भी किया समर्थन.
  • सदन में बोले सहकारिता मंत्री राजीव सेजल 5 लाख से अधिक लोगों को दो साल में दी जा रही है पेंशन. 
  • सेजल बोले इस संबंध में बहुत जल्द नीति बनाई जाएगी, इसके लिए आश्वस्त करता हूं.
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले 35 हजार आय पर की जाएगी चर्चा. 
  • पंचायतों में कोरम न हो पाने से आती है समस्या. ग्राम सभा की बजाए ग्राम पंचायत में शामिल हो प्रस्ताव.
  • सदन मंगलवार 11 बजे तक स्थगित.

15:53 December 09

शीत सत्र: सदन की कार्यवाही के पहले दिन हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, ठियोग के विधयाक राकेश सिंघा , शहरी मंत्री सरवीण चौधरी, विधयाक बिक्रम जरियाल, राकेश पठानिया, रीता धीमान ने सदन में रखा शोक उद्गार प्रस्ताव.

  • विधानसभा अध्य्क्ष ने भी किया तमाम सदस्यों को सदन में किया याद. 
  • राजनीति जीवन मे योगदान का किया धन्यवाद. 
  • नए विधयाक विशाल नेहरिया और रीना कश्यप का सदन में पहली बार हुए शामिल. 
  • दोनों सदस्यो का सदन में किया अभिनदन.
  • मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दोनों नए विधयकों को दी बधाई.
  • नेता प्रतिपक्ष ने इंवेटर्स मीट पर चर्चा को लेकर उठाई मांग.
  • प्रदेश में निवेश आये इसका हम स्वगात करते है.
  • सदन में बोले मुकेश अग्निहोत्री  प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है इन्वेस्टर्स मीट.
  • सदन के अंदर आपस सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधयाक आमने सामने.
  • सत्तापक्ष ने लागये चोर मचाये शोर के नारे.
  • विपक्ष ने लगाए इन्वेस्टर मीट एक धोखा, बेच दिया जी बेच दिया हिमाचल प्रदेश बेच दिया के नारे.
  • विपक्ष ने सदन से किया वाकआउट

14:02 December 09

धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

धर्मशाला: आज से धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में सरकार से पूछे जाएंगे 434 प्रश्न. जिनमें 270 तारांकित और 128 अतारांकित प्रश्न हैं.

18:25 December 09

शीत सत्र: हंगामेदार रहा पहला दिन, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म. सदन मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित.

  • नियम 130 के तहत सदन में इंदौरा की विधयाक रीता धीमान ने सदन में रखा प्रस्ताव.
  • 45 वर्ष की उम्र की विधवाओं ओर अपंगों को दी जाए पेंशन. 
  • विधयाक सुखराम ने भी सदन में रखा अपना पक्ष. 
  • ग्राम सभाओं में साल सालभर बैठक नहीं होती है.
  • अपंग और विधवा महिलाओं को नहीं लगती है पेंशन.
  • ग्राम सभा का प्रस्ताव न हो बलिक ग्राम पंचयात का प्रस्ताव को मान्य किया जाए, ताकि जल्द पेंशन लग सके. 
  • जो महिलाएं कम उम्र में विधवा हो जाती हैं, उनके लिए आय का कोई आधार नहीं होना चाहिए, जैसे कि होता है. 
  • देहरा के विधयाक होशियार सिंह बोले सदन में 
  • विधवा महिलाओं के बच्चों को मुफ्त दी जाए शिक्षा.
  • सख्त से सख्त कानून बनाये जाए ताकि कागजी कार्रवाई में देरी करने वालों पर कार्रवाई की जाए. 
  • विधयाक कमलेश कुमारी ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन. 
  • नाचन के विधयाक विनोद ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन. 
  • विधयाक बोले ग्राम सभा मे बैठकें न होने की वजह से पेंशन लगने में आती है समस्याएं. 
  • विधयाक परमजीत पम्मी ने भी किया प्रस्ताव का सर्मथन, नगरोटा विधयाक अरुण मेहरा ने भी किया समर्थन ज्वाली विधयाक अर्जुन ठाकुर ने भी किया समर्थन.
  • सदन में बोले सहकारिता मंत्री राजीव सेजल 5 लाख से अधिक लोगों को दो साल में दी जा रही है पेंशन. 
  • सेजल बोले इस संबंध में बहुत जल्द नीति बनाई जाएगी, इसके लिए आश्वस्त करता हूं.
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले 35 हजार आय पर की जाएगी चर्चा. 
  • पंचायतों में कोरम न हो पाने से आती है समस्या. ग्राम सभा की बजाए ग्राम पंचायत में शामिल हो प्रस्ताव.
  • सदन मंगलवार 11 बजे तक स्थगित.

15:53 December 09

शीत सत्र: सदन की कार्यवाही के पहले दिन हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, ठियोग के विधयाक राकेश सिंघा , शहरी मंत्री सरवीण चौधरी, विधयाक बिक्रम जरियाल, राकेश पठानिया, रीता धीमान ने सदन में रखा शोक उद्गार प्रस्ताव.

  • विधानसभा अध्य्क्ष ने भी किया तमाम सदस्यों को सदन में किया याद. 
  • राजनीति जीवन मे योगदान का किया धन्यवाद. 
  • नए विधयाक विशाल नेहरिया और रीना कश्यप का सदन में पहली बार हुए शामिल. 
  • दोनों सदस्यो का सदन में किया अभिनदन.
  • मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दोनों नए विधयकों को दी बधाई.
  • नेता प्रतिपक्ष ने इंवेटर्स मीट पर चर्चा को लेकर उठाई मांग.
  • प्रदेश में निवेश आये इसका हम स्वगात करते है.
  • सदन में बोले मुकेश अग्निहोत्री  प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है इन्वेस्टर्स मीट.
  • सदन के अंदर आपस सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधयाक आमने सामने.
  • सत्तापक्ष ने लागये चोर मचाये शोर के नारे.
  • विपक्ष ने लगाए इन्वेस्टर मीट एक धोखा, बेच दिया जी बेच दिया हिमाचल प्रदेश बेच दिया के नारे.
  • विपक्ष ने सदन से किया वाकआउट

14:02 December 09

धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

धर्मशाला: आज से धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में सरकार से पूछे जाएंगे 434 प्रश्न. जिनमें 270 तारांकित और 128 अतारांकित प्रश्न हैं.

Intro:Body:

vidhansabha live news update


Conclusion:
Last Updated : Dec 9, 2019, 7:14 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.