हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म. सदन मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित.
- नियम 130 के तहत सदन में इंदौरा की विधयाक रीता धीमान ने सदन में रखा प्रस्ताव.
- 45 वर्ष की उम्र की विधवाओं ओर अपंगों को दी जाए पेंशन.
- विधयाक सुखराम ने भी सदन में रखा अपना पक्ष.
- ग्राम सभाओं में साल सालभर बैठक नहीं होती है.
- अपंग और विधवा महिलाओं को नहीं लगती है पेंशन.
- ग्राम सभा का प्रस्ताव न हो बलिक ग्राम पंचयात का प्रस्ताव को मान्य किया जाए, ताकि जल्द पेंशन लग सके.
- जो महिलाएं कम उम्र में विधवा हो जाती हैं, उनके लिए आय का कोई आधार नहीं होना चाहिए, जैसे कि होता है.
- देहरा के विधयाक होशियार सिंह बोले सदन में
- विधवा महिलाओं के बच्चों को मुफ्त दी जाए शिक्षा.
- सख्त से सख्त कानून बनाये जाए ताकि कागजी कार्रवाई में देरी करने वालों पर कार्रवाई की जाए.
- विधयाक कमलेश कुमारी ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन.
- नाचन के विधयाक विनोद ने भी किया प्रस्ताव का समर्थन.
- विधयाक बोले ग्राम सभा मे बैठकें न होने की वजह से पेंशन लगने में आती है समस्याएं.
- विधयाक परमजीत पम्मी ने भी किया प्रस्ताव का सर्मथन, नगरोटा विधयाक अरुण मेहरा ने भी किया समर्थन ज्वाली विधयाक अर्जुन ठाकुर ने भी किया समर्थन.
- सदन में बोले सहकारिता मंत्री राजीव सेजल 5 लाख से अधिक लोगों को दो साल में दी जा रही है पेंशन.
- सेजल बोले इस संबंध में बहुत जल्द नीति बनाई जाएगी, इसके लिए आश्वस्त करता हूं.
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले 35 हजार आय पर की जाएगी चर्चा.
- पंचायतों में कोरम न हो पाने से आती है समस्या. ग्राम सभा की बजाए ग्राम पंचायत में शामिल हो प्रस्ताव.
- सदन मंगलवार 11 बजे तक स्थगित.