धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से पौंग डैम में लगतार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए बीबीएमबी प्रशासन ने पौंग डैम से पानी छोड़ने का निर्णय लिया था. जिसके चलते रविवार को शाम चार बजे से निरंतर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने भी पौंग बांध के किनारे रहने वालों से सतर्क रहने की अपील की है. निपुण जिंदल ने कहा कि जिला मंडी में स्थित पंडोह डैम से लगातार पानी को छोड़ा जा रहा है, जिस कारण पिछले कुछ दिनों से पौंग डैम के जलस्तर बढ़ रहा था.
जलस्तर बढ़ने पर बीबीएमबी प्रशासन ने लिया था निर्णय: निपुण जिंदल ने कहा कि पंडोह डैम की डाउन स्ट्रीम और पौंग डैम की उप स्ट्रीम से काफी ज्यादा पानी ब्यास नदी में आया और जिसके कारण पौंग बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया. उन्होंने कहा कि इसी के चलते बीबीएमबी प्रशासन ने पौंग डैम से पानी छोड़ने का निर्णय लिया. जिंदल ने कहा कि पौंग डैम से पानी छोड़े जाने से पहले जिला प्रशासन और उपमंडल प्रशासन ने पौंग डैम के सभी डाउन स्ट्रीम गांव में समाचार पत्रों और अनाउंसमेंट के माध्यम से पहले ही लोगों को आगाह कर दिया था कि रविवार शाम चार बजे से पौंग डैम से पानी छोड़ा जाएगा.
'पौंग डैम के चीफ इंजीनियर की टीम हमारे संपर्क में है और इंजीनियरों द्वारा यह कहा गया है कि 22 हजार क्यूसिक पानी डैम से छोड़ा जा रहा है लेकिन उसके एवज में 90 हजार क्यूसिक की दर से पानी पौंग डैम में पहुंच रहा है. आज की बात की जाए तो करीब 1372 फीट पौंग का जलस्तर पहुंच चुका है और इस डैम में 1410 फीट तक ही पानी को रखने की क्षमता है.' :- डॉ. निपुण जिंदल, उपायुक्त जिला कांगड़ा
पानी छोड़ने से पहले जारी की गई थी एडवाइजरी: उपायुक्त ने कहा कि डैम के किनारे रहने वाले लोगों के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की गई थी कि कोई भी व्यक्ति पौंग डैम के किनारे अपने पशुओं को चराने के लिए ना जाए और जो लोग पौंग डैम के डाउन स्ट्रीम में रहते हैं वे भी नदी नालों से दूर रहें, क्योंकि जब पौंग से पानी को छोड़ा जाएगा तो निश्चित रूप से नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ेगा. ऐसे में लोग नदी नालों से दूरी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: Pong Dam: पोंग डैम में बढ़ा जलस्तर, आज शाम छोड़ा जाएगा पानी, बांध क्षेत्र से दूर रहने के निर्देश