ETV Bharat / state

कोरोना पर हिम सुरक्षा अभियान का वार, घर-घर हो रही लोगों की जांच: विपिन सिंह परमार

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 8:34 PM IST

राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग है और पूर्ण सजगता के साथ इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. सभी लोगों की कोविड-19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर रोगों के लक्षणों के प्रति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

धर्मशाला: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग है और पूर्ण सजगता के साथ इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. सभी लोगों की कोविड-19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर रोगों के लक्षणों के प्रति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जा रही है. कोविड के लक्षण पाए जाने पर सैंपल भी एकत्रित किए जा रहे हैं.

वीडियो

शुक्रवार को धर्मशाला में जिला के उच्चाधिकारियों से बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हिम सुरक्षा अभियान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, जिला प्रशासन और अलग-अलग गैर सरकारी संस्थानों के सामूहिक सहयोग से चलाया जा रहा है.

अभियान के लिए जिला कांगड़ा में 1843 टीमें गठित की गई हैं. प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य शमिल किये गये हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी कोविड-19 के लक्षण जैसे नजला, जुकाम, खांसी, बुखार, स्वाद या सूंघने की शक्ति में बदलाव, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण आते हैं तो खुद को आइसोलेट कर जांच करवाना जरूरी है.

हिमाचल के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सामाजिक आयोजन के लिए प्रशासन से आयोजन के लिए अनुमति लेने का प्रावधान किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी आयोजनों के लिए प्रतिभागियों की संख्या 50 तक निर्धारित की गई है. इससे पहले शादी समारोह में भोजन बनाने वाले कैटरिंग स्टाफ के सदस्यों की 96 घंटे पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से होने के आदेश जारी किए गए थे.

धर्मशाला: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग है और पूर्ण सजगता के साथ इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. सभी लोगों की कोविड-19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर रोगों के लक्षणों के प्रति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जा रही है. कोविड के लक्षण पाए जाने पर सैंपल भी एकत्रित किए जा रहे हैं.

वीडियो

शुक्रवार को धर्मशाला में जिला के उच्चाधिकारियों से बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हिम सुरक्षा अभियान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, जिला प्रशासन और अलग-अलग गैर सरकारी संस्थानों के सामूहिक सहयोग से चलाया जा रहा है.

अभियान के लिए जिला कांगड़ा में 1843 टीमें गठित की गई हैं. प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य शमिल किये गये हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी कोविड-19 के लक्षण जैसे नजला, जुकाम, खांसी, बुखार, स्वाद या सूंघने की शक्ति में बदलाव, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण आते हैं तो खुद को आइसोलेट कर जांच करवाना जरूरी है.

हिमाचल के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सामाजिक आयोजन के लिए प्रशासन से आयोजन के लिए अनुमति लेने का प्रावधान किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी आयोजनों के लिए प्रतिभागियों की संख्या 50 तक निर्धारित की गई है. इससे पहले शादी समारोह में भोजन बनाने वाले कैटरिंग स्टाफ के सदस्यों की 96 घंटे पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से होने के आदेश जारी किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.