पालमपुरः विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पालमपुर में स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की है. वृद्धावस्था पेंशन में 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी अगले तीन माह के लिए की गई है. साथ ही किसान सम्मान योजना में भी वृद्धि की गई है.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में पीडीएस में पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री मौजूद है. लोगों को राहत देने के लिए अतिरिक्त 5 किलो राशन की वृद्धि की गई है. उज्वला और हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना में भी अगले 3 माह तक निशुल्क रिफिल करने का फैसला लिया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कोई भी भूखा न रहे सरकार इसके लिए काम कर रही है. प्रवासियों को भी राहत सामग्री दी जा रही है. इसके साथ-साथ आज प्रशासन की ओर आज द्रंग, डिफरपट्ट, घुघर, चेलियां और दोरण में लगभग 70 लोगों को राशन की किटें वितरित की गई.
परमार ने इस संकट की घड़ी में प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य विभागों द्वारा मुस्तैदी से काम करने पर आभार जताया है. साथ ही बोदा के लोगों द्वारा 40 हजार, द्रंग से 29 हजार और दोरण बूथ नंबर 3 से 50 हजार मुख्यमंत्री कोविड फंड में देने के लिए आभार प्रकट किया.
विस अध्यक्ष पालमपुर प्रशासन की ओर से प्रवासी मजूदरों को वितरित की जा रही राशन सामग्री के कार्य का निरीक्षण कर राहत कार्यों पर संतोष प्रकट किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल में प्रवासी लोगों की पहचान की जाए और जिन्हें राशन इत्यादि की दिक्कत है, उन्हें राशन उपलब्ध करवाया जाए.
पढ़ेंः 'जमातियों' को डीजीपी का अल्टीमेटम, 5 बजे तक पहचान बताओ वरना दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस