पालमपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की. इस वर्चुअल रैली में सुलह विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों के सैकड़ों लोगों को संबोधित किया गया.
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घरद्वार 65 किस्म के टेस्ट लेने के लिए डायग्नोस्टिक वेन लाई जा रही है. नागणी में गौसदन लगभग बनकर तैयार है और इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शीघ्र करेंगे.
सुलह हलके के किसानों को राहत और लावारिस पशु रहित क्षेत्र बनाने के लिए नागणी में काऊ सेंचुरी बनाने के लिए 300 कनाल भूमि पशुपालन विभाग को हस्तांरित कर दी गई है. इस क्षेत्र की चारदीवारी के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए असां दी मुन्नी नाम से एक कार्यक्रम आरंभ किया गया है, जिसमें सुलह में दो बेटियों वाले परिवारों की बेटियों के नाम पांच हजार की एफडी की जा रही है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुलह प्रवास के दौरान एक साथ करोड़ों रुपये की 23 योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किये थे. उन्होंने कहा कि परौर में बहुतकनीकी संस्थान के लिए लगभग 22 करोड़, धीरा में संयुक्त कार्यालय परिसर के लिए लगभग 11 करोड़ और भवारना में भी संयुक्त कार्यालय परिसर के लिए जमीन उपलब्ध करवा दी गई है.
पढ़ें: एशिया के सबसे Richest village में एक है शिमला का ये गांव, आज तक खड्ड पर नहीं पक्का पुल