ETV Bharat / state

राजनीतिक पहुंच का गलत इस्तेमाल का आरोप, पीड़ित ने न्याय न मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

जिला कांगड़ा की पंचायत बेली मंहता के ढांगूपीर गांव के लोगों ने पूर्व प्रधान बिक्रमजीत पर बेवजह धमकाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला रोज उन्हें परेशान करती है और राजनीतिक पहुंच की धौंस जताती है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला उन्हें नशा तस्करी के झूठे आरोप में जेल भिजवाने की धमकियां देती है.

misuse political access
राजकुमार, पीड़ित
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 10:53 AM IST

कांगड़ा: पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत आने वाली चौकी ढांगूपीर के तहत एक महिला पर राजनीतिक पहुंच के चलते ग्रामीणों को बेवजह धमकाने का एक मामला सामने आया है. मामले में ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित रिन्कू मसीह, राजकुमार, सुरिंदर कौर, हरनाम सिंह, स्वर्ण जीत, हरबंस, लाली मसीह, कश्मीरा, राज कुमार, यूसफ निवासी न्यू बस्ती ढांगूपीर पंचायत बेली महंता आदि ने चौकी ढांगूपीर में शिकायत पत्र दिया है कि न्यू बस्ती ढांगूपीर की ही रहने वाली सुरेंद्र कौर की पत्नी बिक्रमजीत राजनीतिक पहुंच होने पर उन्हें नशा तस्करी के झूठे केस में फंसाने की धमकियां देती है.

misuse political access
रिंकू मसीह, पीड़ित

बता दें कि बिक्रमजीत बेली महंता पंचायत की पूर्व प्रधान भी रह चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिक्रमजीत रोज सुबह गांव के चौराहे में खड़े होकर हमारे परिवारों व बच्चों के साथ गाली-गलोच करती है और नशा तस्करी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है.

पीड़ित परिवार के रिंकू मसीह व राजकुमार निवासी न्यू बस्ती ढांगूपीर ने बताया कि बिक्रमजीत राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए ग्रामीणों को झूठे केस में फसाने की धमकियां दे रही है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि हम दिहाड़ी-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं. ऐसे में अगर हम शराब और चिट्टा बेचते तो किसी के घर मजदूरी क्यों करते.

misuse political access
राजकुमार, पीड़ित

रिन्कू मसीह ने प्रशाशन से आग्रह किया है कि अगर प्रशासन ने इस महिला पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो वो परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा. मामले मं चौकी प्रभारी ढांगूपीर गुरधियांन शर्मा का कहना है कि न्यू बस्ती ढांगूपीर के ग्रामीणों ने बिक्रमजीत के खिलाफ बिना वजह तंग करने और नशा तस्करी का आरोप लगाने पर शिकायत पत्र दिया है. मामले की जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बड़ा हादसा, केमिकल टैंक में हुए धमाके से 1 की मौत 5 लोग घायल

कांगड़ा: पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत आने वाली चौकी ढांगूपीर के तहत एक महिला पर राजनीतिक पहुंच के चलते ग्रामीणों को बेवजह धमकाने का एक मामला सामने आया है. मामले में ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित रिन्कू मसीह, राजकुमार, सुरिंदर कौर, हरनाम सिंह, स्वर्ण जीत, हरबंस, लाली मसीह, कश्मीरा, राज कुमार, यूसफ निवासी न्यू बस्ती ढांगूपीर पंचायत बेली महंता आदि ने चौकी ढांगूपीर में शिकायत पत्र दिया है कि न्यू बस्ती ढांगूपीर की ही रहने वाली सुरेंद्र कौर की पत्नी बिक्रमजीत राजनीतिक पहुंच होने पर उन्हें नशा तस्करी के झूठे केस में फंसाने की धमकियां देती है.

misuse political access
रिंकू मसीह, पीड़ित

बता दें कि बिक्रमजीत बेली महंता पंचायत की पूर्व प्रधान भी रह चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिक्रमजीत रोज सुबह गांव के चौराहे में खड़े होकर हमारे परिवारों व बच्चों के साथ गाली-गलोच करती है और नशा तस्करी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है.

पीड़ित परिवार के रिंकू मसीह व राजकुमार निवासी न्यू बस्ती ढांगूपीर ने बताया कि बिक्रमजीत राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए ग्रामीणों को झूठे केस में फसाने की धमकियां दे रही है. पीड़ित परिवारों का कहना है कि हम दिहाड़ी-मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं. ऐसे में अगर हम शराब और चिट्टा बेचते तो किसी के घर मजदूरी क्यों करते.

misuse political access
राजकुमार, पीड़ित

रिन्कू मसीह ने प्रशाशन से आग्रह किया है कि अगर प्रशासन ने इस महिला पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो वो परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा. मामले मं चौकी प्रभारी ढांगूपीर गुरधियांन शर्मा का कहना है कि न्यू बस्ती ढांगूपीर के ग्रामीणों ने बिक्रमजीत के खिलाफ बिना वजह तंग करने और नशा तस्करी का आरोप लगाने पर शिकायत पत्र दिया है. मामले की जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बड़ा हादसा, केमिकल टैंक में हुए धमाके से 1 की मौत 5 लोग घायल

Last Updated : Apr 17, 2020, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.