ज्वालामुखी/कांगड़ा: जिला के ज्वालामुखी उपमंडल की ग्राम पंचायत मुहल विकास खंड देहरा वार्ड नंबर चार के निवासी 80 साल की बुजुर्ग ख्यालो देवी को चारपाई के सहारे नजदीकी अस्पताल पहुंचाना पड़ा. इसकी वजह थी खस्ताहाल सड़क, जिस पर जगह-जगह बजरी ढेर लगे हुए हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने अपने पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.
लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कसेटी-टकरेड़ को जोड़ने वाली सड़क जल्द बनाई जाए. सड़क का काम ना होने पर मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. विरोध कर रहे लोगों में मौजूद एक बुजुर्ग ईश्वर राणा सहित स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि इस सड़क को बनते लगभग तीन से चार महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक 100 मीटर रास्ता भी नहीं बन पाया है. जबकि महज 240 मीटर इस पूरे रास्ते का निर्माण होना है. मनरेगा के तहत पंचायत द्वारा इस कार्य को करवाया जा रहा है और 8 लाख 36 हजार रुपय इस सड़क के लिए स्वीकृत हुए हैं.
बीच सड़क में बजरी फैंकने से खासे नाराज हैं लोग
हैरानी की बात ये है कि पंचायत द्वारा सड़क के कार्य के लाई गई बजरी के जगह-जगह बीच सड़क में ढेर लगा दिए हैं. इन बजरी के ढेरों पर गाड़ी तो क्या पैदल जाना भी असंभव है. 15 दिन से बीच सड़क में पड़ी बजरी को हटाया नहीं जा रहा है.
अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से लगा चुके हैं लोग फरियाद
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के मामले को लेकर वह बीडीओ देहरा, पंचायत प्रधान, जेई सहित सबसे फरियाद लगा चुके हैं कि जस कार्य को जल्द अमलीजामा पहनाया जाए, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने आज तक इस सड़क की सुध लेना भी मुनासिफ नहीं समझा. लोगों ने स्थानीय पंचायत प्रधान को आड़े हाथों लेते हए कहा कि पिछले चार महीने से सड़क बंद है और प्रधान ने इस कार्य को करवाने में कोई रुचि नहीं दिखाई.
वहीं, इस बारे में मुहल पंचायत प्रधान सुभाष भगोरिया ने कहा कि लेबर न मिलने की वजह से काम रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क का काम पूरा कर दिया जाएगा. साथ ही बीडीओ देहरा डॉक्टर स्वाति गुप्ता ने कहा कि रोड़ बनाने का मामला उनके ध्यान में है. पंचायत प्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी है. जल्द ही सड़क का काम शुरू किया जाएगा, ताकि आम जन मानस को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
पढ़ें: हिमाचल पहुंची उत्तर रेलवे की टीम, बिलासपुर-मनाली-लद्दाख रेल मार्ग को लेकर कर रही एरियल सर्वे