धर्मशालाः पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि वीरभद्र सिंह कांग्रेस के स्टार कंपेनर की जगह स्टान एंटरटेनर बन गए हैं. उन्होंने कहा कि क्या बोलना है, उन्हें समझ नहीं आता.
![virbhadra singh and vijay singh mankotia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3290019_kng.jpg)
ऊना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वीरभद्र सिंह को गुरु कहने पर तंज कसते हुए मनकोटिया ने कहा कि गुरू जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह गुरु हैं, जिन्होंने अपने कई चेले यानी महंत तैयार किए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से गुरु के चेलों की संपत्तियों का पता लगाया जाए.
बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में मनकोटिया ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि वीरभद्र सिंह व भाजपा में कांग्रेस को हराने को लेकर गुप्त समझौता हो चुका है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की पसंद का एक भी प्रत्याशी कांग्रेस ने नहीं उतारा है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा-चंबा को नजरअंदाज करते हुए यहां के बड़े नेताओं को खत्म कर दिया है.
पढ़ेंः जेपी नड्डा के बयान पर रामलाल ठाकुर का पलटवार, कहा- सुनामी करेगी भाजपा की तबाही
मनकोटिया ने कहा कि चारों सीटों पर जीतने की कांग्रेस की संभावना नहीं है. लोकसभा चुनाव के नतीजे सुखद नहीं होंगे, क्योंकि वीरभद्र की वजह से कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजनीति का स्तर गिर चुका है.