ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग में खाई में जा गिरी वैन, दो की मौत... 6 घायल - बीड़ बिलिंग में हादसा 2 की मौत

बीड़ बिलिंग में एक वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.दो घायलों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद टांडा रेफर किया गया.

Van fell into a ditch in Beed Billing
बिड बिलिंग में वैन खाई में गिरी,
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:17 AM IST

धर्मशाला : बीड़ बिलिंग में एक वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैजनाथ विधानसभा के बीड़ बिलिंग कुछ लोग घुमने आए थे. शनिवार शाम करीब 6 बजे वैन (एचपी 53-2046) करीब एक हजार गहरी खाई में गिर गई.

इसमे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान छोटू राम (34) पुत्र चुन्नू राम निवासी गुनेहड़, रितिक (15) पुत्र अशोक कुमार निवासी पंडोल रोड बैजनाथ के रूप में की गई है. जबकि घायल अमन पुत्र प्रीतम, साहिल पुत्र सतीश, प्रवीण पुत्र जगदीश, सूरज पुत्र अशोक व समीर पुत्र विनोद सभी पंडोल रोड बैजनाथ के निवासी हैं . एक घायल निखिल पुत्र बलवंत घिरथौली का रहने वाला है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पतला पुहंचाया. वहीं ,हादसे में गंभीर रूप से घायल साहिल, अमन तथा निखिल को टांडा रेफर कर दिया गया . एसडीएम छवि नांटा ने पांच हजार की राहत राशि परिजनों को दी. बैजनाथ डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया घायलों का इलाज जारी हैं.

धर्मशाला : बीड़ बिलिंग में एक वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बैजनाथ विधानसभा के बीड़ बिलिंग कुछ लोग घुमने आए थे. शनिवार शाम करीब 6 बजे वैन (एचपी 53-2046) करीब एक हजार गहरी खाई में गिर गई.

इसमे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान छोटू राम (34) पुत्र चुन्नू राम निवासी गुनेहड़, रितिक (15) पुत्र अशोक कुमार निवासी पंडोल रोड बैजनाथ के रूप में की गई है. जबकि घायल अमन पुत्र प्रीतम, साहिल पुत्र सतीश, प्रवीण पुत्र जगदीश, सूरज पुत्र अशोक व समीर पुत्र विनोद सभी पंडोल रोड बैजनाथ के निवासी हैं . एक घायल निखिल पुत्र बलवंत घिरथौली का रहने वाला है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पतला पुहंचाया. वहीं ,हादसे में गंभीर रूप से घायल साहिल, अमन तथा निखिल को टांडा रेफर कर दिया गया . एसडीएम छवि नांटा ने पांच हजार की राहत राशि परिजनों को दी. बैजनाथ डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया घायलों का इलाज जारी हैं.

Intro:धर्मशाला-देर शाम बैजनाथ विधानसभा के बीड़ बिलिंग में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बैजनाथ से 8 लोग सुबह 9.30 बजे वैन (एचपी 53-2046) में बीड़ बिलिंग घूमने के लिए निकले लेकिन वापसी में शाम करीब 6 बजे उनकी वैन बिलिंग में अनियंत्रित होकर लगभग 1000 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।
Body:
वही मृतकों की पहचान छोटू राम (34) पुत्र चुन्नू राम निवासी गुनेहड़ तथा रितिक (15) पुत्र अशोक कुमार निवासी पंडोल रोड बैजनाथ के रूप में की गई है जबकि घायल अमन पुत्र प्रीतम, साहिल पुत्र सतीश, प्रवीण पुत्र जगदीश, सूरज पुत्र अशोक व समीर पुत्र विनोद सभी पंडोल रोड बैजनाथ के निवासी हैं तथा निखिल पुत्र बलवंत घिरथौली का निवासी है।

Conclusion:दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बैजनाथ पहुंचाया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल साहिल, अमन तथा निखिल को टांडा रैफर कर दिया गया हैं। एसडीएम छवि नांटा ने ने प्रशासन की ओर से 5000 रुपए फौरी राहत घायलों के परिजनों को दी है। बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.