धर्मशाला : कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश को जिस वैक्सीन का इन्तजार था अब वह खत्म होता नजर आ रहा है. कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 16 जनवरी, 2021 से तीन चरणों में किया जा रहा है. जिसके लिए जिले में छह स्थानों का चयन कर लिया गया है.
टीकाकरण के लिए कांगड़ा के 6 स्थानों का चयन
डॉ. गुरुदर्शन ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण के लिए जिला कांगड़ा के 6 स्थानों का चयन किया गया है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, सिविल अस्पताल पालमपुर, सिविल अस्पताल कांगड़ा, सिविल अस्पताल नूरपुर, सिविल अस्पताल शाहपुर और सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में यह टीकाकरण किया जाएगा.
पांच सदस्यों की टीम का चयन
प्रथम चरण में यह टीका स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया जा रहा है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य पांच स्थानों पर 80-80 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. डॉ. गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए पांच सदस्यों की टीम का चयन कर दिया गया है.
टीकाकरण अभियान चरणबद्ध तरीकें से होगा
डॉक्टर गुरुदर्शन ने कहा यह टीकाकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. पहले चरण में यह टीका स्वास्थ्य कर्मचारियों और दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा और तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस टीकाकरण को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
ये भी पढे़: मंडीः दिव्यांगजनों को प्राथमिकता से कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग