धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने जनता से झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीता है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले, कांग्रेस ने राज्य की प्रत्येक महिला को 1500 रुपये देने का वादा किया था. महिलाओं के खाते में पैसे तो नहीं आए, बल्कि हिमाचल प्रदेश सरकार के खाते में 1500 करोड़ रुपए आ गए हैं.
अनुराग ठाकुर सोमवार को जसवां प्रागपुर के मोइन में भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर जसवां प्रागपुर के विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ 600 से अधिक संस्थानों को डिनोटिफाई करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की. उन्होंने कहा कि जहां संस्थान बंद किए गए हैं, उन बूथों पर भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस जनता को कष्ट दे रही है, तो दूसरी ओर अपने विधायकों को मालामाल किया जा रहा है. छह सीपीएस बनाने का फैसला लूट की खुली छूट नजर आ रहा है. वहीं, विधानसभा चुनावों में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की हार के सवाल पर उन्होंने कहा कुछ कमियां रही हैं, जिसके कारण हम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनावों में हारे हैं. वह अपने क्षेत्र में हार की पूरी जिम्मेवारी लेते हैं. आने वाले समय में इन कमियों को दूर किया जाएगा और 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
कार्यसमिति की बैठक में अनुराग ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हार के कारणों पर आत्मनिरीक्षण करने और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कमियों को दूर करने का आह्वान भी किया. अनुराग ठाकुर ने हाल के केंद्रीय बजट में केंद्र की उपलब्धियों और महिलाओं, किसानों और युवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि केंद्र ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है और सभी के विकास की अपार संभावनाएं हैं.
मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि उसने जनता से झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीता है. उन्होंने कहा कि अगर पांच साल भी यह सरकार चली तो पता नहीं कितने हजार करोड़ रुपए के कर्जे में हिमाचल को डुबाकर जाएगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार जीतेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ईमानदारी से आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में हिमाचल प्रदेश चारों सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगा.
ये भी पढे़ं: Adani Cement Plant Dispute: अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच बनी बात, कल से खुलेंगे दोनों सीमेंट प्लांट