कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पुलिस थाना ज्वाली के पौंग झील के बीच स्थित बाथू दी लड़ी में दो युवक लापता हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्नान करने गए थे. इस दौरान गहराई में दोनों फंसकर डूब गए. दोनों की पहचान रजत (23) पुत्र अशोक कुमार और अमित कुमार (27) पुत्र जुगल किशोर निवासी दौलतपुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रजत लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है. वही अमित कुमार आर्मी जवान है.
पौंग झील के बीच स्थित बाथू दी लड़ी में दो युवक गहरे पानी में लापता हो गए. दोनों ही युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ बाथू दी लड़ी को देखने के लिए मोटरसाइकिल से आए थे. जिसके बाद रजत और अमित कुमार पौंग झील में नहाने के लिए गए. वही, पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण दोनों फंस गए और देखते ही देखते लापता हो गए. पास खड़े अन्य दोस्तों ने उनको डूबते देखा और सहायता के लिए शोर भी मचाया तब जाकर स्थानीय पहुंचे.
स्थानीय लोगों ने झील में दोनों युवकों को तलाश करने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. वही सूचना मिलते ही एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह और डीएसपी मनोज कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने झील में दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वही एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ की भी सहायता ली जा रही है.
'प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच चुके हैं. अभी तक पानी में डूबे युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है लेकिन डूबे हुए युवकों की तलाश जारी है.' :- महेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम ज्वाली
ये भी पढ़ें: पांवटा के टोंस नदी में 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव