ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव: पालमपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द - कांग्रेस के दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

पालमपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने से समर्थकों में मायूसी है. कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने इसे भाजपा संगठन और सरकार का षड़यंत्र करार दिया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:20 PM IST

पालमपुर: नगर निगम चुनाव पालमपुर में काफी प्रतिष्ठित माने जाने वाले वार्ड नंबर दो और चार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने से समर्थकों में मायूसी छा गई है. हालांकि इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन अवैध कब्जों को लेकर रद्द हुई है, लेकिन भाजपा अब इस विषय को चुनाव में प्रमुखता से उठा रही है.

बीजेपी की प्रेस वार्ता

अब इन दोनों वार्डों में कांग्रेस के तरफ से कवरिंग उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. वार्ड नंबर दो से नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा राधा सूद और वार्ड नंबर चार से ग्राम पंचायत आइमा के पूर्व प्रधान ओंकार ठाकुर को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा था. स्क्रूटनी के दौरान वीरवार को भाजपा उम्मीदवारों ने इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पर आपत्ति दर्ज करवाई थी. जांच के बाद दोनों प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है.

कांग्रेस ने बताया षड़यंत्र

कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने इसे भाजपा संगठन और सरकार का षड़यंत्र करार दिया है. पार्टी ने इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का भी निर्णय किया है.वहीं, बीजेपी ने इस मामले को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी भले कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने से जश्न मना रही है, लेकिन कांग्रेस इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली है. बीजेपी को अब बागियों से नुकसान का डर है. बीजेपी बागियों को मनाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

पालमपुर: नगर निगम चुनाव पालमपुर में काफी प्रतिष्ठित माने जाने वाले वार्ड नंबर दो और चार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने से समर्थकों में मायूसी छा गई है. हालांकि इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन अवैध कब्जों को लेकर रद्द हुई है, लेकिन भाजपा अब इस विषय को चुनाव में प्रमुखता से उठा रही है.

बीजेपी की प्रेस वार्ता

अब इन दोनों वार्डों में कांग्रेस के तरफ से कवरिंग उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. वार्ड नंबर दो से नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा राधा सूद और वार्ड नंबर चार से ग्राम पंचायत आइमा के पूर्व प्रधान ओंकार ठाकुर को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा था. स्क्रूटनी के दौरान वीरवार को भाजपा उम्मीदवारों ने इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पर आपत्ति दर्ज करवाई थी. जांच के बाद दोनों प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है.

कांग्रेस ने बताया षड़यंत्र

कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने इसे भाजपा संगठन और सरकार का षड़यंत्र करार दिया है. पार्टी ने इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का भी निर्णय किया है.वहीं, बीजेपी ने इस मामले को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी भले कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने से जश्न मना रही है, लेकिन कांग्रेस इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली है. बीजेपी को अब बागियों से नुकसान का डर है. बीजेपी बागियों को मनाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.