धर्मशाला: परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मशाला में हिम सुरक्षा अभियान की शुरुआत की. विपक्ष के सवालों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विपक्ष ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.
परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में विपक्ष ने सबसे निकम्मा काम किया है. विपक्षी नेता अपने घरों में बैठे रहे. महामारी से निपटने के लिए विपक्ष ने एक पैसे की मदद नहीं दी. उन्होंने कहा ने मुश्किल की इस घड़ी में विपक्ष ने केवल बेकार की बयानबाजी की है.
वहीं, प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है और हम विपक्ष को साथ लेकर चले हैं. ऐसे में विपक्ष को प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए.