कांगड़ा: पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया. ज्वालाजी रोड रेलवे स्टेशन से करीब सात किलोमीटर दूर लूनसू व त्रिपल रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. ये ट्रेन ज्वालाजी रोड से पठानकोट की ओर जा रही थी.
![train engine derail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/fb_img_15508338291841550834085045-23_2202email_00574_726.jpg)
जानकारी के मुताबिक हादसा ट्रैक पर पत्थर गिरने के कारण हुआ. हादसे के दौरान ट्रेन की स्पीड सामान्य थी. डिरेल हुए इंजन को पठानकोट से स्पेशल ट्रेन के जरिये ट्रैक पर लाया गया.
![train engine derail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/fb_img_15508338349821550834085044-89_2202email_00574_643.jpg)
गौर हो कि पिछले दो दिनों से खराब मौसम के कारण आम जन जीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, कई जगह भूस्खलन के कारण पत्थर रास्तों पर गिर रहे हैं. भारी बारिश के चलते ही रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिर गए थे, जिस कारण ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.