पालमपुर: मौसम विभाग(weather department) की ओर से कांगड़ा(Kangra) जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट ( red alert)जारी किया गया है. रेड अलर्ट के बाद मंगलवार देर रात से ही जिला में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.
बारिश के चलते बुधवार सुबह 5 बजे के करीब पठानकोट-मनाली हाइवे(Pathankot - Manali Highway) पर भारी पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने के चलते रास्ता बंद हो गया. जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई किमी. तक कतार में वाहन खड़े रहे, लेकिन पेड़ को हटाने के लिए प्रयास नहीं किया गया.
काफी देर बाद पुलिस प्रशासन(police administration) मौके पर पहुंच कर कमान संभाली और जेसीबी(JCB) की मदद से पेड़ को हटाया गया. नेशनल हाईवे(National Highway) की देखरेख करने वाले जिम्मेदार भी मौके पर नहीं पहुंचे. रास्ता बंद होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऑफिस(Office) जाने वाले लोगों को करीब 5 घंटे जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:CLOUD BURST: लाहौल घाटी में अब तक दो शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें:आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता