ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - mp ramswaroop sharma pass away

स्विटजरलैंड के राजदूत डॉ. राल्फ हेकनर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर कहा कि स्विटजरलैंड भारत में 12वां सबसे बड़ा निवेशक है और यहां 300 से अधिक स्विस कंपनियां कार्य कर रही हैं. संसदीय सीट मंडी से भाजपा के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत की खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, राम स्वरूप शर्मा के पैतृक गांव जलपेहड़ स्थित निवास स्थान पर परिजनों का तांता लग गया है. पढ़ें रात 9 बजी तक की बड़ी खबरें.... Conclusion:

Top 10 @ 9 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:16 PM IST

स्विटजरलैंड के राजदूत ने जयराम ठाकुर से की मुलाकात

स्विटजरलैंड के राजदूत डॉ. राल्फ हेकनर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर कहा कि स्विटजरलैंड भारत में 12वां सबसे बड़ा निवेशक है और यहां 300 से अधिक स्विस कंपनियां कार्य कर रही हैं. बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई पहल की हैं.

मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत

मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई है. राम स्वरूप शर्मा का शव नार्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट से मिला है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सांसद की संदिग्ध मौत पर बेटे का बयान

संसदीय सीट मंडी से भाजपा के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत की खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, राम स्वरूप शर्मा के पैतृक गांव जलपेहड़ स्थित निवास स्थान पर परिजनों का तांता लग गया है. रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध नजर आ रहा है.

अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव

2014 में चुनावी रण में उतरने से पहले रामस्वरूप शर्मा मंडी के विख्यात टारना माता मंदिर में आशीष लेने के लिए गए थे. मंदिर से वापस लौटते समय वे अकेले ही थे और जब वे सीढ़ियां उतर रहे थे तो नीचे से वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह व कार्यकर्ताओं की भीड़ टारना मां के मंदिर जाने के लिए आगे बढ़ रही थी. रामस्वरूप शर्मा ने वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिंह का अभिवादन किया और कहा कि वे मंडी से चुनाव लड़ रहे हैं.

सांसद रामस्वरूप के निधन का रिश्तेदार और लोगों को नहीं हो रहा यकीन, जांच की उठाई मांग

सांसद रामस्वरूप शर्मा की निधन की खबर के बाद ईटीवी भारत के साथ उनके रिश्तेदार और लोगों ने अपने विचार रखे. लोगों ने कहा कि उन्हे विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने यह खौफनाख कदम क्यों उठा लिया, इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित इन नेताओं ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर जताया शोक

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा सरल व्यक्तित्व, मिलनसार एवं पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे. सुरेश कश्यप ने कहा कि संसद में उन्हें रामस्वरूप शर्मा के साथ काम करने मौका मिला और इस दौरान उनसे काफी कुछ सिखने को भी मिला.

सांसद राम स्वरुप के घर शोक प्रकट करने पहुंच रहे लोग

बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा के दिल्ली में निधन के बाद उनके जोगिंदर नगर स्थित पैतृक आवास पर पहुंच लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. सांसद का शव बुधवार देर शाम तक उनके घर लाया जा सकता है.

सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या रद्द

रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या को भी रद्द कर दिया है. शिवरात्रि मेला कमेटी ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर यह फैसला लिया है.

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने राम स्वरूप शर्मा के निधन पर जताया शोक

सांसद रामस्वरूप शर्मा के संदिग्ध परिस्थितियों में निधन होने पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने शोक व्यक्त किया है. कौल सिंह ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामस्वरूप शर्मा दूसरी बार मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद बने थे. वह बड़े मृदु भाषी थे और समाज सेवी थे. पूर्व मंत्री ने कहा कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ गया.

मंडी शिवरात्रि में सभी कार्यक्रम रद्द

सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद 18 मार्च को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में आयोजित होने वाली पारंपरिक अंतिम जलेब सादे तरीके से निकालने का फैसला लिया है. उपायुक्त मंडी पड्डल में ध्वज अवरोहण के साथ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा करेंगे. वहीं, अंतिम सांस्कृतिक संध्या समेत सभी सांस्कृतिक व खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है.

सांसद रामस्वरूप के निधन का नलवाड़ी मेले पर भी असर

राज्य स्तरीय नलवाड़ी बिलासपुर का शुभारंभ की औपचारिकताएं डीसी और एसपी ने पूरी की. दरअसल इस कार्यक्रम में मंत्री राजेंद्र गर्ग का आना तय था, लेकिन सांसद रामस्वरूप के निधन के बाद वह शिमला चले गए. वहीं, नलवाड़ी मेले के रात्री कार्यक्रमों पर भी संशय बना हुआ है, इस पर 19 मार्च को होने वाली हिमाचल मंत्री मंडल की बैठक में फैसला लिया जाएगा.

मंडी शिवरात्रि में सभी कार्यक्रम रद्द, सादे तरीके से निकाली जाएगी अंतिम जलेब

सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद 18 मार्च को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में आयोजित होने वाली पारंपरिक अंतिम जलेब सादे तरीके से निकालने का फैसला लिया है. उपायुक्त मंडी पड्डल में ध्वज अवरोहण के साथ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा करेंगे. वहीं, अंतिम सांस्कृतिक संध्या समेत सभी सांस्कृतिक व खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है.

नलवाड़ी मेले के पहले दिन फूड सेफ्टी विभाग ने दुकानों का किया निरीक्षण

फूड सेफ्टी विभाग ने बुधवार दोपहर के समय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में लगे फूड स्टाॅल की दुकानों का निरीक्षण किया. ऐसे में उन्होंने सभी दुकानदारों को लाइसेंस सहित मेडिकल बनाने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं. दो दिन के भीतर अगर कोई दुकानदार मेडिकल सहित लाइसेंस नहीं बनाता है तो उक्त समय पर ही दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

चिंतपूर्णी मंदिर के समीप गाड़ी ने 3 श्रद्धालुओं को कुचला

आज बुधवार दोपहर को चिंतपूर्णी मंदिर की लिफ्ट के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया. सड़क पर चलते हुए 3 श्रद्धालु गाड़ी की चपेट में आ गए. गाड़ी सड़क के किनारे लगी पानी के नल से जाकर टकरा गई और रुक गई.

उदयपुर-तिन्दी सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद
जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में बीते शाम भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया. यहां काफी संख्या में वाहन फंसे रहे. फंसे हुए वाहनों में 2 मरीज में शामिल थे. मरीजों को पीठ पर ढोकर पुलिस के जवानों ने दूसरी ओर लाया और वाहनों के माध्यम से उन्हें मनाली रेफर किया.

सेना भर्ती: पहले दिन करीब 2,200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, 3 अप्रैल तक जारी रहेगी प्रक्रिया

सैन्य अधिकारियों ने निरीक्षण के बीच बुधवार को ऊना में सेना भर्ती रैली को शुरू करवाया. जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की जा रही सैन्य भर्ती रैली में करीब 33,225 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. जिनमें से जिला बार करीब 2,500 युवकों को प्रतिदिन इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए बुलाया गया है.

चंबा कॉलेज के छात्रों ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा

चंबा कॉलेज में पढ़ाई करने वाले सन्नी सूर्यवंशी ने 2019 में हैल्पिंग हैंड संस्था बनाई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ चंबा में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों को भी पढ़ाने का बीड़ा उठाया. इस समय सन्नी अपनी टीम के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 68 से अधिक बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इस काम में उन्हें प्रशासन की ओर से भी सहायता दी जाती है.

स्विटजरलैंड के राजदूत ने जयराम ठाकुर से की मुलाकात

स्विटजरलैंड के राजदूत डॉ. राल्फ हेकनर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर कहा कि स्विटजरलैंड भारत में 12वां सबसे बड़ा निवेशक है और यहां 300 से अधिक स्विस कंपनियां कार्य कर रही हैं. बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई पहल की हैं.

मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत

मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई है. राम स्वरूप शर्मा का शव नार्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट से मिला है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सांसद की संदिग्ध मौत पर बेटे का बयान

संसदीय सीट मंडी से भाजपा के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत की खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, राम स्वरूप शर्मा के पैतृक गांव जलपेहड़ स्थित निवास स्थान पर परिजनों का तांता लग गया है. रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध नजर आ रहा है.

अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव

2014 में चुनावी रण में उतरने से पहले रामस्वरूप शर्मा मंडी के विख्यात टारना माता मंदिर में आशीष लेने के लिए गए थे. मंदिर से वापस लौटते समय वे अकेले ही थे और जब वे सीढ़ियां उतर रहे थे तो नीचे से वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह व कार्यकर्ताओं की भीड़ टारना मां के मंदिर जाने के लिए आगे बढ़ रही थी. रामस्वरूप शर्मा ने वीरभद्र सिंह व प्रतिभा सिंह का अभिवादन किया और कहा कि वे मंडी से चुनाव लड़ रहे हैं.

सांसद रामस्वरूप के निधन का रिश्तेदार और लोगों को नहीं हो रहा यकीन, जांच की उठाई मांग

सांसद रामस्वरूप शर्मा की निधन की खबर के बाद ईटीवी भारत के साथ उनके रिश्तेदार और लोगों ने अपने विचार रखे. लोगों ने कहा कि उन्हे विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने यह खौफनाख कदम क्यों उठा लिया, इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित इन नेताओं ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर जताया शोक

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा सरल व्यक्तित्व, मिलनसार एवं पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे. सुरेश कश्यप ने कहा कि संसद में उन्हें रामस्वरूप शर्मा के साथ काम करने मौका मिला और इस दौरान उनसे काफी कुछ सिखने को भी मिला.

सांसद राम स्वरुप के घर शोक प्रकट करने पहुंच रहे लोग

बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा के दिल्ली में निधन के बाद उनके जोगिंदर नगर स्थित पैतृक आवास पर पहुंच लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. सांसद का शव बुधवार देर शाम तक उनके घर लाया जा सकता है.

सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या रद्द

रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या को भी रद्द कर दिया है. शिवरात्रि मेला कमेटी ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर यह फैसला लिया है.

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने राम स्वरूप शर्मा के निधन पर जताया शोक

सांसद रामस्वरूप शर्मा के संदिग्ध परिस्थितियों में निधन होने पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने शोक व्यक्त किया है. कौल सिंह ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामस्वरूप शर्मा दूसरी बार मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद बने थे. वह बड़े मृदु भाषी थे और समाज सेवी थे. पूर्व मंत्री ने कहा कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ गया.

मंडी शिवरात्रि में सभी कार्यक्रम रद्द

सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद 18 मार्च को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में आयोजित होने वाली पारंपरिक अंतिम जलेब सादे तरीके से निकालने का फैसला लिया है. उपायुक्त मंडी पड्डल में ध्वज अवरोहण के साथ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा करेंगे. वहीं, अंतिम सांस्कृतिक संध्या समेत सभी सांस्कृतिक व खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है.

सांसद रामस्वरूप के निधन का नलवाड़ी मेले पर भी असर

राज्य स्तरीय नलवाड़ी बिलासपुर का शुभारंभ की औपचारिकताएं डीसी और एसपी ने पूरी की. दरअसल इस कार्यक्रम में मंत्री राजेंद्र गर्ग का आना तय था, लेकिन सांसद रामस्वरूप के निधन के बाद वह शिमला चले गए. वहीं, नलवाड़ी मेले के रात्री कार्यक्रमों पर भी संशय बना हुआ है, इस पर 19 मार्च को होने वाली हिमाचल मंत्री मंडल की बैठक में फैसला लिया जाएगा.

मंडी शिवरात्रि में सभी कार्यक्रम रद्द, सादे तरीके से निकाली जाएगी अंतिम जलेब

सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद 18 मार्च को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में आयोजित होने वाली पारंपरिक अंतिम जलेब सादे तरीके से निकालने का फैसला लिया है. उपायुक्त मंडी पड्डल में ध्वज अवरोहण के साथ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा करेंगे. वहीं, अंतिम सांस्कृतिक संध्या समेत सभी सांस्कृतिक व खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है.

नलवाड़ी मेले के पहले दिन फूड सेफ्टी विभाग ने दुकानों का किया निरीक्षण

फूड सेफ्टी विभाग ने बुधवार दोपहर के समय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में लगे फूड स्टाॅल की दुकानों का निरीक्षण किया. ऐसे में उन्होंने सभी दुकानदारों को लाइसेंस सहित मेडिकल बनाने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं. दो दिन के भीतर अगर कोई दुकानदार मेडिकल सहित लाइसेंस नहीं बनाता है तो उक्त समय पर ही दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

चिंतपूर्णी मंदिर के समीप गाड़ी ने 3 श्रद्धालुओं को कुचला

आज बुधवार दोपहर को चिंतपूर्णी मंदिर की लिफ्ट के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया. सड़क पर चलते हुए 3 श्रद्धालु गाड़ी की चपेट में आ गए. गाड़ी सड़क के किनारे लगी पानी के नल से जाकर टकरा गई और रुक गई.

उदयपुर-तिन्दी सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद
जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में बीते शाम भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया. यहां काफी संख्या में वाहन फंसे रहे. फंसे हुए वाहनों में 2 मरीज में शामिल थे. मरीजों को पीठ पर ढोकर पुलिस के जवानों ने दूसरी ओर लाया और वाहनों के माध्यम से उन्हें मनाली रेफर किया.

सेना भर्ती: पहले दिन करीब 2,200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, 3 अप्रैल तक जारी रहेगी प्रक्रिया

सैन्य अधिकारियों ने निरीक्षण के बीच बुधवार को ऊना में सेना भर्ती रैली को शुरू करवाया. जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की जा रही सैन्य भर्ती रैली में करीब 33,225 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. जिनमें से जिला बार करीब 2,500 युवकों को प्रतिदिन इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए बुलाया गया है.

चंबा कॉलेज के छात्रों ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा

चंबा कॉलेज में पढ़ाई करने वाले सन्नी सूर्यवंशी ने 2019 में हैल्पिंग हैंड संस्था बनाई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ चंबा में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों को भी पढ़ाने का बीड़ा उठाया. इस समय सन्नी अपनी टीम के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 68 से अधिक बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इस काम में उन्हें प्रशासन की ओर से भी सहायता दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.