ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक कोरोना से कुल 40 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. ये कोविड-19 से एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने सभी पाबंदियां 10 मई तक बढ़ा दी हैं. अब सभी शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. यहां पढ़ें 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:14 PM IST

  • कोरोना ने एक दिन में ली 40 लोगों की जान, अब भी नहीं संभले तो हालात होंगे "बेकाबू"

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक कोरोना से कुल 40 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. ये कोविड-19 से एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में अभी 17,835 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

  • बड़ी खबर: हिमाचल सरकार ने 10 मई तक बढ़ाई पाबंदियां, अब कार्यक्रम में 20 लोग ही ले सकेंगे भाग

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने सभी पाबंदियां 10 मई तक बढ़ा दी हैं. अब सभी शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही शादियों और अन्य अनिवार्य कार्यक्रमों में अधिकतम 20 लोग ही भाग ले सकेंगे.

  • अनुराग ठाकुर ने दूर किया सांसों का संकट, हमीरपुर के लिए 20 लाख खर्च कर भेजे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.

  • डीएसपी आवास बना कोविड केयर सेंटर, सिर्फ पुलिसकर्मियों को मिलेगी सुविधा

डीएसपी हरोली के आवास को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. इस सेंटर में आने वाले पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से उपचार दिया जाएगा. बता दें कि विश्राम गृह हरोली के समीप नवनिर्मित डीएसपी हरोली आवास पिछले लंबे समय से खाली पड़ा है. इस आवास को अब कोरोना संक्रमित पुलिस जवानों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में प्रयोग किया जाएगा.

  • पूर्व CM शांता कुमार की सरकार व चुनाव आयोग से अपील, आपात स्थिति के अलावा कहीं दौरे पर न जाएं नेता

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सरकार को कठोर फैसले लेने चाहिए. सरकार और चुनाव आयोग को आने वाले 6 महीने में कहीं पर भी किसी भी तरह का कोई भी चुनाव नहीं करवाने का फैसला करना चाहिए. ये बात पूर्व सीएम शांता कुमार ने कही है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि कोरोना संकट दिन प्रतिदिन भयंकर होता जा रहा है. लाशों के ढेर रूह को भी कंपा रहे हैं. इसलिए सरकार को इस वक्त कठोर फैसले लेने चाहिए.

  • स्वास्थ्य विभाग ने की डिमांड, 24 घंटे के भीतर ही अनुराग ने हमीरपुर भिजवाए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.

  • वैक्सीन उपलब्ध न होने से वैक्सीनेशन में हो सकती है देरी, CMO ऊना ने दी जानकारी

कोरोना वायरस के साथ जारी जंग में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू करने को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड-19 से बचाव के लिए प्रतिरक्षण टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि 1 मई से शुरू होने वाला तीसरे चरण में थोड़ी देरी होती दिखाई दे रही है. इसका कारण प्रदेश में तीसरे चरण के लिए पंजीकरण करवाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन का नहीं पहुंचना बताया जा रहा है.

  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र शिफ्ट, अब यहां पर लगाई जाएगी वैक्सीन

पहली मई से नगर परिषद हमीरपुर के शेल्टर फॉर अर्बन होमलैस भवन में संचालित किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में बैड की क्षमता बढ़ाने के बाद यह निर्णय लिया गया है. पहली मई से 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी. ऐसे में भीड़ अधिक न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस भवन को टेकओवर कर लिया गया है.

  • प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा को बढ़ाया, 123 एम्बुलेंस पहले से थी मौजूद

प्रदेश में कोविड मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए 123 एम्बुलेंस, सेवाएं दे रही हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवाओं की 47 एम्बुलेंस पहले से ही अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं.

  • आशा कुमारी की हंस राज को दो टूक! कहा- डीएसपी कार्यालय नहीं होगा शिफ्ट

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एंव 6 बार की विधायक आशा कुमारी ने सलूनी डीएसपी कार्यालय को चुराह में शिफ्ट करने के फेसले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखा है. मामला कुछ दिन पहले का है प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष और चुराह विधान सभा के भाजपा विधायक हंस राज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था की सलूनी के डीएसपी कार्यालय को चुराह बदला जाए.

  • सिरमौर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, वीकेंड लॉकडाउन पर विचार कर रहा प्रशासन

गुरुवार को सिरमौर प्रशासन ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. जिले में दो दिन शनिवार और रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन पर प्रशासन विचार कर रहा है. शुक्रवार शाम तक फैसला लिया जा सकता है.

  • उपायुक्त रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को लिखा पत्र, रूटीन चेकअप के लिए चिकित्सकों की रखी डिमांड

कोविड ड्यूटी के चलते जिला अस्पताल बिलासपुर में एक बार फिर से चिकित्सकों की कमी खलना शुरू हो गई है. इस कमी को पूरा करने के लिए उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को एक पत्र भी लिख है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कोविड ड्यूटी के चलते कुछ चिकित्सक नेरचौक मेडिकल काॅलेज व कुछ कोविड केयर सेंटरों में तैनात कर दिए गए हैं. जिसके कारण जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का रूटीन चेकअप भी अब प्रभावित होने लगा है.

  • Weather Update: हिमाचल में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

वीरवार को राजधानी शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जबकि लाहौल स्पिति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने 3 मई तक मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का संभावना जताई है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 4 और पांच मई को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहेगा.

  • हिमाचल में हर साल आग मचाती है तबाही, हादसों पर काबू पाने के लिए करने होंगे ये उपाय

हिमाचल में हर साल आग की वजह से हजारों हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो जाते हैं. रिहायशी इलाकों में आग की घटना से मकान और गौशालाएं जलकर राख हो जा रही हैं. प्रदेश में दो फायर सीजन होते हैं. पहले फायर सीजन में रिहायशी इलाकों में तो वहीं, दूसरे सीजन में जंगलों में आग की घटनाएं ज्यादा घटती हैं. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ जनभागीदारी भी जरूरी है.

  • कोरोना ने एक दिन में ली 40 लोगों की जान, अब भी नहीं संभले तो हालात होंगे "बेकाबू"

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक कोरोना से कुल 40 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. ये कोविड-19 से एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में अभी 17,835 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

  • बड़ी खबर: हिमाचल सरकार ने 10 मई तक बढ़ाई पाबंदियां, अब कार्यक्रम में 20 लोग ही ले सकेंगे भाग

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने सभी पाबंदियां 10 मई तक बढ़ा दी हैं. अब सभी शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही शादियों और अन्य अनिवार्य कार्यक्रमों में अधिकतम 20 लोग ही भाग ले सकेंगे.

  • अनुराग ठाकुर ने दूर किया सांसों का संकट, हमीरपुर के लिए 20 लाख खर्च कर भेजे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.

  • डीएसपी आवास बना कोविड केयर सेंटर, सिर्फ पुलिसकर्मियों को मिलेगी सुविधा

डीएसपी हरोली के आवास को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. इस सेंटर में आने वाले पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से उपचार दिया जाएगा. बता दें कि विश्राम गृह हरोली के समीप नवनिर्मित डीएसपी हरोली आवास पिछले लंबे समय से खाली पड़ा है. इस आवास को अब कोरोना संक्रमित पुलिस जवानों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में प्रयोग किया जाएगा.

  • पूर्व CM शांता कुमार की सरकार व चुनाव आयोग से अपील, आपात स्थिति के अलावा कहीं दौरे पर न जाएं नेता

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सरकार को कठोर फैसले लेने चाहिए. सरकार और चुनाव आयोग को आने वाले 6 महीने में कहीं पर भी किसी भी तरह का कोई भी चुनाव नहीं करवाने का फैसला करना चाहिए. ये बात पूर्व सीएम शांता कुमार ने कही है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि कोरोना संकट दिन प्रतिदिन भयंकर होता जा रहा है. लाशों के ढेर रूह को भी कंपा रहे हैं. इसलिए सरकार को इस वक्त कठोर फैसले लेने चाहिए.

  • स्वास्थ्य विभाग ने की डिमांड, 24 घंटे के भीतर ही अनुराग ने हमीरपुर भिजवाए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.

  • वैक्सीन उपलब्ध न होने से वैक्सीनेशन में हो सकती है देरी, CMO ऊना ने दी जानकारी

कोरोना वायरस के साथ जारी जंग में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू करने को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड-19 से बचाव के लिए प्रतिरक्षण टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि 1 मई से शुरू होने वाला तीसरे चरण में थोड़ी देरी होती दिखाई दे रही है. इसका कारण प्रदेश में तीसरे चरण के लिए पंजीकरण करवाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन का नहीं पहुंचना बताया जा रहा है.

  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र शिफ्ट, अब यहां पर लगाई जाएगी वैक्सीन

पहली मई से नगर परिषद हमीरपुर के शेल्टर फॉर अर्बन होमलैस भवन में संचालित किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में बैड की क्षमता बढ़ाने के बाद यह निर्णय लिया गया है. पहली मई से 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी. ऐसे में भीड़ अधिक न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस भवन को टेकओवर कर लिया गया है.

  • प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा को बढ़ाया, 123 एम्बुलेंस पहले से थी मौजूद

प्रदेश में कोविड मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए 123 एम्बुलेंस, सेवाएं दे रही हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवाओं की 47 एम्बुलेंस पहले से ही अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं.

  • आशा कुमारी की हंस राज को दो टूक! कहा- डीएसपी कार्यालय नहीं होगा शिफ्ट

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एंव 6 बार की विधायक आशा कुमारी ने सलूनी डीएसपी कार्यालय को चुराह में शिफ्ट करने के फेसले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखा है. मामला कुछ दिन पहले का है प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष और चुराह विधान सभा के भाजपा विधायक हंस राज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था की सलूनी के डीएसपी कार्यालय को चुराह बदला जाए.

  • सिरमौर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, वीकेंड लॉकडाउन पर विचार कर रहा प्रशासन

गुरुवार को सिरमौर प्रशासन ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. जिले में दो दिन शनिवार और रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन पर प्रशासन विचार कर रहा है. शुक्रवार शाम तक फैसला लिया जा सकता है.

  • उपायुक्त रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को लिखा पत्र, रूटीन चेकअप के लिए चिकित्सकों की रखी डिमांड

कोविड ड्यूटी के चलते जिला अस्पताल बिलासपुर में एक बार फिर से चिकित्सकों की कमी खलना शुरू हो गई है. इस कमी को पूरा करने के लिए उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को एक पत्र भी लिख है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कोविड ड्यूटी के चलते कुछ चिकित्सक नेरचौक मेडिकल काॅलेज व कुछ कोविड केयर सेंटरों में तैनात कर दिए गए हैं. जिसके कारण जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का रूटीन चेकअप भी अब प्रभावित होने लगा है.

  • Weather Update: हिमाचल में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

वीरवार को राजधानी शिमला में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जबकि लाहौल स्पिति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने 3 मई तक मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का संभावना जताई है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 4 और पांच मई को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहेगा.

  • हिमाचल में हर साल आग मचाती है तबाही, हादसों पर काबू पाने के लिए करने होंगे ये उपाय

हिमाचल में हर साल आग की वजह से हजारों हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो जाते हैं. रिहायशी इलाकों में आग की घटना से मकान और गौशालाएं जलकर राख हो जा रही हैं. प्रदेश में दो फायर सीजन होते हैं. पहले फायर सीजन में रिहायशी इलाकों में तो वहीं, दूसरे सीजन में जंगलों में आग की घटनाएं ज्यादा घटती हैं. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ जनभागीदारी भी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.