कांगड़ा: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवान तिलक राज का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों लोग शहीद के पैतृक गांव धेवा पहुंचे हैं.
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवाली के तिलक राज का पार्थिव शरीर देर रात विशेष विमान से पठानकोट एयरपोर्ट लाया गया था. इस विशेष विमान में तिलक राज के साथ 5 अन्य जवानों के भी पार्थिव शरीर लाये गए. ये पार्थिव शरीर पंजाब और जम्मू कश्मीर के शहीदों के थे.
शहीद के पार्थिव शरीर को लेने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल एयरपोर्ट पर मौजूद थे. बता दें कि तिलक राज को अंतिम विदाई देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ज्वाली पहुंचे हैं. शहीद को सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.