ETV Bharat / state

धर्मगुरु दलाई लामा का मैक्लोडगंज में प्रवचन: बोले- मैं अच्छा हूं और डॉक्टर के साथ बॉक्सिंग खेल सकता हूं - धर्मगुरु दलाई लामा का मैक्लोडगंज में प्रवचन

तिब्बतियों के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा ने आज दो साल बाद अनुयायियों को ऑफलाइन टीचिंग (Dalai Lama preaches in Dharamshala) दी. कोरोना महामारी के बाद आज दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को मुख्य बौद्ध मंदिर से प्रवचन दिए. मैक्लोडगंज में कार्यक्रम में (Dalai Lama program in McLeodganj) दलाई लामा ने दो साल के बाद फिर से वैसे ही प्रवचन दिए, जैसे पहले दिया करते थे.

Dalai Lama addressed the followers in McLeodganj
धर्मगुरु दलाई लामा का मैक्लोडगंज में प्रवचन.
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 6:41 PM IST

धर्मशाला: तिब्बतियों के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा ने आज दो साल बाद अनुयायियों को ऑफलाइन टीचिंग (Dalai Lama preaches in Dharamshala)दी. कोरोना महामारी के बाद आज दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को मुख्य बौद्ध मंदिर से प्रवचन दिए. मैक्लोडगंज में कार्यक्रम में (Dalai Lama program in McLeodganj) दलाई लामा ने दो साल के बाद फिर से वैसे ही प्रवचन दिए, जैसे पहले दिया करते थे. दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में बाहरी देशों से भी उनके अनुयायी व स्कूली छात्र पहुंचे.

जानकारी के अनुसार इससे पहले वर्ष 2019 में दलाई लामा ने शिक्षा दी थी. कोरोना महामारी के कारण दलाई लामा ने वर्ष 2020 में ऑफलाइन टीचिंग बंद कर दी थी. कोरोना से राहत मिलने के बाद आज यानी 18 मार्च को उन्होंने फिर से टीचिंग दी. यहां सभा को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा कि उनका नियमित मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह नहीं गए, क्योंकि उनका स्वास्थ्य अच्छा और वह डॉक्टर के साथ बॉक्सिंग भी खेल सकते हैं.

दलाई लामा की सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान भिक्षुओं, भिक्षुणियों, सांसदों, सीटीए अध्यक्ष और उनके निर्वासित कैबिनेट मंत्रियों सहित हजारों तिब्बती आज सुबह आध्यात्मिक प्रवचन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे. तिब्बती सांसद तेनजिंग जिग्मे ने बताया की आज का दिन बहुत ही सुंदर दिन रहा. धर्मगुरु दलाई लामा को दो साल बाद देखने और सुनने का मौका मिला. सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है. विदेशी पर्यटक अल्बर्ट ने बताया में पहली बार आई हूं. धर्मगुरु दलाई लामा को देखना सपने के पूरे होने जैसा रहा.

ये भी पढ़ें :सालाना 500 करोड़ बर्बाद करते हैं बंदर व जंगली जानवर, हर बार बनता है चुनावी मुद्दा, लेकिन नहीं निकलता हल

धर्मशाला: तिब्बतियों के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा ने आज दो साल बाद अनुयायियों को ऑफलाइन टीचिंग (Dalai Lama preaches in Dharamshala)दी. कोरोना महामारी के बाद आज दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को मुख्य बौद्ध मंदिर से प्रवचन दिए. मैक्लोडगंज में कार्यक्रम में (Dalai Lama program in McLeodganj) दलाई लामा ने दो साल के बाद फिर से वैसे ही प्रवचन दिए, जैसे पहले दिया करते थे. दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में बाहरी देशों से भी उनके अनुयायी व स्कूली छात्र पहुंचे.

जानकारी के अनुसार इससे पहले वर्ष 2019 में दलाई लामा ने शिक्षा दी थी. कोरोना महामारी के कारण दलाई लामा ने वर्ष 2020 में ऑफलाइन टीचिंग बंद कर दी थी. कोरोना से राहत मिलने के बाद आज यानी 18 मार्च को उन्होंने फिर से टीचिंग दी. यहां सभा को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा कि उनका नियमित मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह नहीं गए, क्योंकि उनका स्वास्थ्य अच्छा और वह डॉक्टर के साथ बॉक्सिंग भी खेल सकते हैं.

दलाई लामा की सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान भिक्षुओं, भिक्षुणियों, सांसदों, सीटीए अध्यक्ष और उनके निर्वासित कैबिनेट मंत्रियों सहित हजारों तिब्बती आज सुबह आध्यात्मिक प्रवचन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे. तिब्बती सांसद तेनजिंग जिग्मे ने बताया की आज का दिन बहुत ही सुंदर दिन रहा. धर्मगुरु दलाई लामा को दो साल बाद देखने और सुनने का मौका मिला. सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है. विदेशी पर्यटक अल्बर्ट ने बताया में पहली बार आई हूं. धर्मगुरु दलाई लामा को देखना सपने के पूरे होने जैसा रहा.

ये भी पढ़ें :सालाना 500 करोड़ बर्बाद करते हैं बंदर व जंगली जानवर, हर बार बनता है चुनावी मुद्दा, लेकिन नहीं निकलता हल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.