धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज दिल्ली से वापस धर्मशाला लौट आए हैं. अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा दिल्ली गए हुए थे. दिल्ली से आज सुबह की पहली फ्लाइट से दलाई लामा अपने निवास स्थान धर्मशाला वापस लौट आए हैं. वहीं, कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर तिब्बतियों द्वारा अपने धर्मगुरु दलाई लामा का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद धर्मगुरु दलाई लामा का काफिला धर्मशाला के लिए रवाना हो गया.
सड़कों पर लगी तिब्बती लोगों की लाइनें: वहीं, धर्मशाला के शिक्षा बोर्ड से लेकर कोतवाली बाजार तक सभी तिब्बती लाइनों में खड़े रहे और दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने भी अपने काफिले को रोक कर सड़क के किनारे लाइनों में खड़े तिब्बतियों से मुलाकात की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के स्वागत के लिए तिब्बतियों की विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जिसमें पारंपरिक रूप से तिब्बती नृत्य भी शामिल था.
8 अक्टूबर को दिल्ली गए थे दलाई लामा: गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा सर्दी जुकाम से परेशान थे. जिसके चलते दलाई लामा का स्वास्थ्य खराब हो गया था. इसलिए 8 अक्टूबर को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए दिल्ली के एम्स के लिए रवाना हुए थे. हालांकि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के निजी सचिव चिमी रिंगजीन ने बताया था कि चिंता की कोई बात नहीं है. धर्मगुरु दलाई लामा को सर्दी जुकाम की दिक्कत थी. ऐसे में अब अपना स्वास्थ्य जांच करवा कर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा वापस अपने निवास स्थान धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Preity Zinta: पति संग आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिलीं प्रीति जिंटा, बोलीं- IPL में हार का दुख भूल गई