ETV Bharat / state

महिला के ATM से पैसे निकालने वाला नौकर गिरफ्तार, कई दिनों से था फरार

शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस ने चंबापतन में बाइक सवार को रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाइक सवार को उसी समय हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद आरोपी ने पुलिस को महिला के साथ की गई ठगी के बारे में बताया.

author img

By

Published : May 30, 2020, 11:09 AM IST

In the Jwalamukhi, noker had extracted the woman's money from the ATM
पुलिस कर रही पूछताछ

ज्वालामुखी. गुम्मर की एक बुजुर्ग महिला के एटीएम से 87 हजार रुपए निकालकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने छह महीने बाद चंबा पत्तन से गिरफ्तार किया. आरोपी बीते छह महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस भी काफी समय से उसकी धरपक्कड़ में लगी हुई थी.

दरअसल शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस ने चंबापतन में बाइक सवार को रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाइक सवार को उसी समय हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद आरोपी ने पुलिस को महिला के साथ की गई ठगी के बारे में बताया. डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया व्यक्ति की पहचान सुदर्शन कुमार निवासी घुमारवीं तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई. तिलक राज शांडिल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति अपने घर से भी बेदखल है. काफी समय से वह गायब ही चल रहा है.आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है, साथ ही अन्य मामलों में कहीं इसकी संलिप्ता तो नहीं यह जानने का भी पुलिस प्रयास कर रही है.

किराए पर दिया था कमरा
पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोपी को एक कमरा किराए पर दिया हुआ था.आरोपी घर मे नौकर का काम भी करता था. महिला का आरोप था तीन महीने तक उसके मकान में रहा था. घर का पूरा काम करके आरोपी ने उनका विश्वास जीत लिया. यहां तक कि एटीएम से पैसे निकालकर वह घर में दे देता था. महिला का आरोप है कि नवबंर 2019 में आरोपी के पास अपना एटीएम कुछ पैसे निकालने के लिए दिया था, लेकिन आरोपी वापस नहीं आया. आरोपी ने महिला के खाते से 87 हजार उड़ा लिए. बाद में इस मामले पर महिला ने ज्वालाजी थाना में शिकयत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शरू की थी.

ये भी पढ़ें:श्वेत पत्र जारी करे जयराम सरकार, स्वास्थ्य विभाग घोटाले की हो ज्यूडिशियल इन्क्वायरी: कांग्रेस

ज्वालामुखी. गुम्मर की एक बुजुर्ग महिला के एटीएम से 87 हजार रुपए निकालकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने छह महीने बाद चंबा पत्तन से गिरफ्तार किया. आरोपी बीते छह महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस भी काफी समय से उसकी धरपक्कड़ में लगी हुई थी.

दरअसल शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस ने चंबापतन में बाइक सवार को रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाइक सवार को उसी समय हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद आरोपी ने पुलिस को महिला के साथ की गई ठगी के बारे में बताया. डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया व्यक्ति की पहचान सुदर्शन कुमार निवासी घुमारवीं तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई. तिलक राज शांडिल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति अपने घर से भी बेदखल है. काफी समय से वह गायब ही चल रहा है.आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है, साथ ही अन्य मामलों में कहीं इसकी संलिप्ता तो नहीं यह जानने का भी पुलिस प्रयास कर रही है.

किराए पर दिया था कमरा
पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोपी को एक कमरा किराए पर दिया हुआ था.आरोपी घर मे नौकर का काम भी करता था. महिला का आरोप था तीन महीने तक उसके मकान में रहा था. घर का पूरा काम करके आरोपी ने उनका विश्वास जीत लिया. यहां तक कि एटीएम से पैसे निकालकर वह घर में दे देता था. महिला का आरोप है कि नवबंर 2019 में आरोपी के पास अपना एटीएम कुछ पैसे निकालने के लिए दिया था, लेकिन आरोपी वापस नहीं आया. आरोपी ने महिला के खाते से 87 हजार उड़ा लिए. बाद में इस मामले पर महिला ने ज्वालाजी थाना में शिकयत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शरू की थी.

ये भी पढ़ें:श्वेत पत्र जारी करे जयराम सरकार, स्वास्थ्य विभाग घोटाले की हो ज्यूडिशियल इन्क्वायरी: कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.