ज्वालामुखी: ज्वालाजी शहर में में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. 20 दिन के अंदर ज्वालाजी शहर में अज्ञात चोरों ने 3 घरों के ताले तोड़कर, नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया है.
चोर इतनी सफाई से चोरी की वारदात को दिनदहाड़े ही अंजाम दे रहे हैं कि इसकी भनक साथ में रह रहे पड़ोसियों को भी नहीं लग रही. चोर उन्हीं घरों को अपना निशाना बना रहे हैं, जो इस दौरान अपने घर से किसी काम के लिए बाहर गए हुए हैं. वहीं, अज्ञात चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है.
हैरानी की बात ये है कि लगातार हो रही चोरियों के बाद ज्वालाजी पुलिस प्रसाशन का दावा है कि उन्होंने शहर में गश्त बढ़ा रखी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. शहर में हो रही चोरियों से लोग भी सहम गए हैं और लगातार पुलिस प्रसाशन से चोरी के मामलों में संलिप्त चोरों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
चोरी का ताजा मामला ज्वालाजी के वार्ड नंबर-3 का है, जहां चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है. जानकारी के अनुसार यहां अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर रखे ट्रंक में से 15 हजार रुपये नकद, एक चांदी की पायल और सोने के टॉप्स की जोड़ी लेकर भाग गए.
चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया, पुलिस ने पीड़ित परिवार व आस पड़ोस के लोगों के बयान दर्ज किएपुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ज्वालाजी में चोर तीन घरों के ताले तोड़ चुके हैं. इसके साथ ही ज्वालाजी बस स्टैंड की बेसमेंट से एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने चोरी हुई बाइक का मामला 12 घंटों के भीतर सुलझा लिया था, लेकिन सलिप्त चोरों को पकड़ने में ज्वालाजी पुलिस अभी तक नाकाम साबित हो रहा है. लिहाजा ज्वालाजी में 20 दिन के अंदर वार्ड नंबर 3 में तीसरी चोरी की बारदात सामने आई है.
डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरी की वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन हर पहलू को ध्यान में रखकर आगामी कार्रवाई कर रही है. मामलों में पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाए हैं जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.