इंदौरा/कागड़ा: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में अवैध कारोबार करने वालों के हौसले काफी बुलंद हैं और वह अपना काम करने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. अवैध कारोबारी दिन-रात बड़े आराम से अपना काम कर रहा है, लेकिन हिमाचल पुलिस भी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभा रही है.
ठाकुरद्वारा चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक, निरक्षक सरताज सिंह, एचएचसी जोगिंदर सिंह एवं गृहरक्षक तरसेम सिंह की टीम ने गगवाल के रेशम सिंह व करनैल सिंह के ठिकानों पर छापा मार कर लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब लाहन बरामद कर बहा दी है. वहीं, पुलिस ने उलहड़िया के गग्गा, राजा व धर्मेन्द्र के ठिकानों पर भी छापा मारा, जिसमें भी लाखों लीटर कच्ची शराब को बहा दिया गया.
सहायक उपनिरीक्षक सरताज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर कच्ची शराब पड़ी है और उन्होंने वहां जाकर चेकिंग की. चेकिंग करने पर स्थान से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब मिली, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया. सरताज सिंह ने कहा कि अवैध कारोबार करने वालों पर 24 घंटे पुलिस की नजर बनी हुई है, अवैध कारोबारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए अनाज के भंडार