धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 नवंबर से 8 विषयों की टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है. ये परीक्षा 24 नवंबर तक आयोजित की जाएगी.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा आठ विषयों की टेट परीक्षा तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय ढाई घंटे रहेगा.
उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल की टेट परीक्षा प्रात: कालीन सत्र, जबकि लेंगुएज टीचर की टेट परीक्षा सायंकालीन सत्र में करवाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को टीजीटी आर्टस टेट प्रात:कालीन सत्र और टीजीटी मेडिकल टेट सायंकालीन सत्र मों करवाई जाएगी.
इसके बाद 17 नवंबर को पंजाबी टेट प्रात:कालीन और उर्दू टेट सायंकालीन सत्र और 24 नवंबर को जेबीटी टेट है.