बैजनाथ/कांगड़ा: बैजनाथ के चौबीन चौक में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां समान से लदा एक टैंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया. हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार किराने के सामान से लदा एक टैंपो अनियंत्रित होकर चौबीन चौक में एक खंभे से टकरा कर सड़क से नीचे आधा लटक गया. गनीमत रही कि टैंपो सड़क से नीचे नहीं उतरा. वरना जान-माल का काफी नुकसान हो सकता था. घटना के बाद लोग टैंपों को निकालने के प्रयास में जुट गए.
लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग से सड़क के किनारे पैराफिट लगाने के लिए कई बार कहा गया है. लेकिन विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह का विभाग की लापरवाही की वजह से हो रहा है. यदि समय रहते सड़क के किनारे पैराफिट या क्रश बैरियर लगा दिया जाता तो क्षेत्र में इस तरह के हादसे नहीं होते.
ये भी पढ़ें: रिलायंस फ्रेश और बिग बास्केट के बाद अब अमेजन भी खरीदेगा बागवानों का उत्पाद, एपीएमसी से मिली NOC