कांगड़ा: बैजनाथ के टैक्सी चालक हत्या मामले में कोई कार्रवाई ना होने से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया. परिजनों ने इस दौरान एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया.
बता दें कि मृतक चालक के परिजन, टैक्सी यूनियन और गांववासrपपरोला- बैजनाथ चोबीन चौक से लेकर बस स्टैंड तक रोष रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर दस दिन के भीतर मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो चक्का जाम किया जाएगा.
परिजनों का आरोप है कि टैक्सी चालक की हत्या को 12 दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. वहीं,आजाद टैक्सी यूनियन के प्रधान शिव पाल सिंह का कहना है कि टैक्सी चालक सरकार को पूरा टैक्स अदा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार की तरफ से टैक्सी चालकों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं.
गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह पहले जिला कांगड़ा के रानीताल में टैक्सी चालक का शव सड़क किनारे मिला था. टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या की गई थी.वहीं, पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की पहेली को सुलझाने में अभी तक नाकाम साबित हुई है.
मामले को लेकर डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलु की गहनता से छानबीन कर रही है. इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है और चड़ीगढ़ व दिल्ली में भी पुलिस टीम दबिश दे चुकी है.