धर्मशालाः कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने 24/7 एंबुलेंस सेवा, फूड वैन और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि देश में आज कोरोना महामारी के चलते परिस्थितियां विकराल रूप धारण कर चुकी हैं और हमारा प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. इस संकट की घड़ी में हम सबको एक दूसरे के साथ खड़ा रहना होगा और महामारी की चपेट में आए लोगों की यथासंभव सहायता करनी होगी, क्योंकि हालात सरकार के हाथों से बाहर निकल चुके हैं.
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा था कि मैं अपने निवास स्थान को कोविड केयर सेंटर या आइसोलेशन सेंटर चलाने के लिए सरकार को देना चाहता हूं, लेकिन प्रशासन की शर्तों एवं कोविड प्रोटोकॉल के चलते यह अभी संभव नहीं हो सका है, फिर भी हमने अपने स्तर पर तैयारी कर ली है, ताकि जरूरतमंद लोग जिनके पास सुविधा नहीं है. उनके लिए आइसोलेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.
कोरोना मरीजों के लिए सहायता के लिए हेल्पलाइन सेवा की शुरू
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि 24/7 एंबुलेंस सेवा शुरू की और साथ में जो अपने घरों में क्वारंटाइन लोग अपना भोजन नहीं बना सकते हैं. उनके भोजन की व्यवस्था के लिए फूड वैन और अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन सेवा भी शुरू कर दी है. शर्मा ने कहा कि उनका सभी से अनुरोध है संयम बनाए रखें और एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें.
सरकार को कोविड सेंटरों के अंदर लगाए सीसीटीवी कैमरे
उन्होंने कहा कि सरकार को कोविड सेंटरों के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा देने चाहिए और 24 घंटे उनका बाहर प्रसारण होना चाहिए ताकि कोरोना मरीज़ों के साथ आए हुए उनके परिवार के लोग खुद देख सकें कि अंदर हालात क्या हैं.
कालाबाजारी रोकने के लिए उठाए कठोर कदम
साथ ही सरकार ऑक्सीजन कंटेनर, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन फलो मीटर, पीपीई किट व अन्य सामान जिनसे इस बीमारी को हराना है उसकी कालाबाजारी रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार यह भी स्पष्ट करे कि जो लोग अपने घरों में आइसोलेट हैं या क्वारंटाइन हैं उनको अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो किससे संपर्क करें और सरकार ने इसके लिए क्या प्रावधान किए हैं.
ये भी पढ़ें: कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट