कांगड़ा: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में भाजपा के इतिहास विकास विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हैं.
व्यक्ति कितना भी बड़ा हो लेकिन संगठन से बड़ा नहीं
उन्होनें जोर देते हुए कहा कि जो समाज, राष्ट्र और संगठन अपने इतिहास को भूला देता है. वह विकास की राह पर अग्रसर नहीं हो सकता. प्रो. धूमल ने कहा कि व्यक्ति कितना भी बड़ा हो लेकिन संगठन से बड़ा नहीं हो सकता. उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2 सांसदों से शुरू हुई पार्टी आज 303 सांसद तक पहुंच चुकी है.
भारतीय जनता पार्टी के विकास को तीन चरणों में किया विभाजित
उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकास को तीन चरणों में विभाजित किया जा सकता है. प्रथम चरण में जनसंघ के रूप में, दूसरे चरण में 1977 से 2014 तक तथा 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकल बहुमत वाली पार्टी के रूप में. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए कृत संकल्प है.
भारतीय जनसंघ का गठन
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश विभाजन के बाद की परिस्थितियों में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के तुष्टिकरण की नीति के कारण उपजे राजनैतिक माहौल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस्तीफा दिया था. तदोपरांत डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ के गठन की प्रक्रिया शुरू की. यह प्रक्रिया मई 1951 से शुरू होकर 21 अक्तूबर, 1951 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में भारतीय जनसंघ के गठन के साथ पूरी हुई.
प्रमुख राष्ट्रवादी शक्ति के रूप में उभरी भाजपा
धूमल ने कहा कि आज भाजपा देश में एक प्रमुख राष्ट्रवादी शक्ति के रूप में उभर चुकी है एवं देश के सुशासन, विकास, एकता एवं अखंडता के लिए कृत संकल्प है. उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कम समय में ही अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है.
नए युग की हुई शुरूआत
उन्होनें विश्व में भारत की गरिमा को पुनः स्थापित किया. राजनीति पर लोगों के विश्वास को फिर से स्थापित किया. अनेक अभिनव योजनाओं से नए युग की शुरूआत की. अंत्योदय, सुशासन, विकास एवं समृद्धि के रास्ते पर देश बढ़ चला है. आर्थिक और सामाजिक सुधार, सुरक्षित जीवन जीने का मार्ग उपलब्ध करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें