कांगड़ा: ज्वाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में चल रही राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगता के पहले दौर में जिला कांगड़ा का पलड़ा भारी रहा. हॉकी के पहले दौर में कांगड़ा ने बिलासपुर को 4-1 से और दूसरे दौर में कांगड़ा ने सोलन को 6-1 से पछाड़ा. इसके साथ ही मंडी ने चंबा को 4-2 से मात दी. फुटबाल में भी कांगड़ा ने अपने पहले दौर में चंबा को 4-2 से हराया.
जिला बिलासपुर ने सिरमौर को 2-1 से मंडी ने हमीरपुर को 4-3 से और शिमला ने किन्नौर को 7-0 से पटखनी दी. बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल मैच में 46 किलो ग्राम भार में मान कौंडल (ऊना), मोहम्मद शमी (मंडी), सुमित (बिलासपुर), निशांत (शिमला), 49 किलोग्राम भार में विपन ठाकुर कुल्लू, ऋषभ किन्नौर, अभिनव कांगड़ा, अमन कुमार (हमीरपुर), 52 किलोग्राम भार में मृतंजय कांगड़ा, कमलजीत (बिलासपुर), सुनील (कांगड़ा), विजय कुल्लू ने जगह बनाई.
56 किलोग्राम भार में सुरेश घाटी सिरमौर, ललित कुमार कुल्लू, रोहित शिमला, अदितीय ठाकुर मंडी. 60 किलोग्राम भार में प्रिंस लूटा (शिमला), दीपक कुमार मंडी, अंकित किन्नौर, तेजेश्वर सिंह ऊना. 64 किलोग्राम भार में रोहित सिंह मंडी, दवेंद्र सिंह सिरमौर, उज्ज्वल बोध कुल्लू, विशाल ऊना. 69 किलोग्राम भार में बलजीत कुमार ऊना, पुष्पराज कुल्लू,अभय सिंह सिरमौर, विद्यासागर मंडी. 75 किलोग्राम भार में तेजेसवीर आदित्य सोलन, देवांश शिमला, मोहित किन्नौर, परिक्षितसेन हमीरपुर ने अपनी जगह बनाई.
81 किलोग्राम भार में चेतन चौधरी हमीरपुर, विक्रांत खजुरिया ऊना, आकाश मेहरा कांगड़ा. 91 किलोग्राम भार में साहिल ठाकुर, ललित कुमार मंडी, अभिनंदन हमीरपुर, अभिषेक शर्मा कांगड़ा . 91प्लस किलोग्राम भार में महिंदर किन्नौर, प्रतीक चौहान मंडी, हरि कृष्ण ठाकुर शिमला ने अपनी जगह पक्की की. वेट लिफ्टिंग में 55 किलोग्राम भार में शाम लाल सोलन ने 134 किलोग्राम भार उठाकर पहला स्थान, अर्चित ऊना ने 121 किलोग्राम भार में द्वितीय और सुरेश घाटी सिरमौर ने 120 किलोग्राम भार उठाकर तृतीय स्थान हासिल किया.