कांगड़ा: भाजपा प्रदेशअध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के द्वारा राहुल गांधी के ऊपर की गई अभ्रद टिप्पणी पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय महाजन ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: रोहतांग टनल के नार्थ पोर्टल से जल्द जुड़ेगा लाहौल, गुफा पुल पर शीट्स बिछाने का काम शुरू
प्रदेश महासचिव अजय महाजन ने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती का कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी मां पर दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक है. उनका ये बयान उनकी सोच का परिचय है. प्रदेश महासचिव अजय महाजन ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास पर की गई टिप्पणी शर्मसार करने वाली है. राधा स्वामी लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. ऐसे में उनके बयानों से लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है.