पालमपुर: नई नवेली नगर निगम बनी पालमपुर में पहली बार निगम चुनाव हो रहे हैं. यहां पहली बार जीत का सेहरा अपने सर बांधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है. पालमपुर नगर निगम में कुल 15 वार्ड हैं. सभी वार्डों से 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 33,290 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
यहां पुरूषों के मुकाबाले महिला मतदताओं की संख्या अधिक हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 16,600 और 16,690 महिला मतदाताओं की संख्या 16,690 हैं. पालमपुर को शांता कुमार का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आशीष बुटेल ने शांता कुमार के शिष्य रहे प्रवीण कुमार और बीजेपी की उम्मीदवार इंदू गोस्वामी को धूल चटा दी थी. अब बीजेपी के पास यहां कांग्रेस से हिसाब बराबर करने का मौका जरूर है. दोनों ही पार्टियां अभी से ही जीत के दावें कर रही हैं.
जिसके सिर पर भी पालमपुर में जीत का सेहरा सजेगा उसके लिए 2022 की राह जरूर आसान होगी, लेकिन टिकट ना मिलने से नाराज बागियों ने दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ा रखी है. हालांकि यहां मेयर पद को लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन नतीजों के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी की कौन मेयर पद की कुर्सी पर बैठेगा.
बीजेपी ने कांग्रेस के दृष्टि पत्र को ही किया कॉपी पेस्ट: सुधीर शर्मा