ज्वालामुखी: विश्व्यापी कोरोना के कोहराम के बीच बेशक आदमी के लिए सामाजिक दूरी ही अपना जीवन बचाने का सबसे बड़ा हथियार बचा हो, लेकिन प्रदेश के कांगड़ा जिले की एक मर्मस्पर्शी घटना ने साबित कर दिया है कि धर्म प्रिय बहुत सारे लोगों ने मानव हो या जानवर किसी के साथ भी भावात्मक दूरियां नहीं बनने दी हैं.
एक धर्मप्रिय मानव ने मानव और जानवर के लिए भावात्मक प्रेम दिखाकर भगवान श्री राम के उन कथनों को अमलीजामा पहनाया है जिसमें उन्होंने कहा था राजा का धर्म है कि उसके राज्य के मानव, जानवर, वनसंपदा, जीव जन्तु की अपने प्राणों से भी बढ़कर रक्षा करे.
दरअसल, बिथुल नाम के एक नौजवान को बीते शुक्रवार को मटौर-शिमला नेशनल हाईवे पर घायल अवस्था में कुत्ते का छोटा सा बच्चा दिखाई दिया. बिथुल ने पास जाकर देखा तो कुत्ते की एक टांग की पूरी हड्डी बाहर निकली हुई थी, सम्भवतः कुत्ता किसी तेज रफ्तार गाड़ी के टायर से दुर्घटना का शिकार हुआ था.
कुत्ते के साथ मानवीय व्यवहार दिखाते हुए बिथुल उसे अपने घर ले गया जहां उसने अपने परिवार के साथ कुत्ते का उपचार किया. कुत्ते की असहनीय दर्द से भावुक होकर परिवार के सदस्य उसे समीप के किसी चिकित्सक के पास ले गए.
यहां बताया गया कि कुत्ते की टांग फ्रेक्चर है अतः इसका ऑपरेशन ही एक मात्र विकल्प है जिससे कुत्ते की जान बच सकती है. किसी तरह चिंताओं के बीच रात गुजारने के बाद बिथुल ने कांगड़ा के लोगों की लाइफलाइन बन चुके एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन से संपर्क करके पूरी स्थिति से अवगत करवाया.
फिर क्या था एसपी साहब ने बिना देरी किये डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज को आदेश दे दिए कि बिथुल को घायल कुत्ते की सर्जरी के लिए पालमपुर ले जाते हुए किसी तरह की परेशानी ना आये इसके लिए खुद मोर्चा संभाले. बिथुल ने बताया कि एसपी कांगड़ा के दिशानिर्देशों के अनुसार डीएसपी ज्वालामुखी ने पूरे रास्ते उनके लिए कर्फ्यू टाइम में सुरक्षा कवच दिया.
बिथुल बताते हैं कि शनिवार को घायल कुत्ते का पालमपुर में सफल ऑपेरशन करवाकर वो वापिस घर लौट आये है. कुत्ता स्वस्थ है अतः अब बे घर पर ही उसकी सेवा करेंगे.
शायद ही जिंदगी में कभी मिले ऐसा सुकून
कुत्ते के प्राणों के लिए भावात्मक रुप से लगाव दिखाने बाले बिथुल ने बताया कि जितना सकून उसे इस कार्य के बाद मिला है शायद ही जिंदगी मैं कभी मिले. उनकी खुशी को वो शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते. बस ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल अवस्था में पड़ा हुआ प्यारा कुत्ता जल्द स्वस्थ होकर उनके साथ खेले.