धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू और कारोबारी निशांत शर्मा विवाद को लेकर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा "हम मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. हमें 28 अक्टूबर को एक शिकायत मिली और हम शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें मीडिया ट्रायल से सचेत रहने की जरूरत है. हमने सीसीटीवी की फुटेज एकत्र कर ली है और हम वीडियो का विश्लेषण कर रहे हैं. इसके अलावा हमारी सर्विलांस टीमें सक्रिय हैं. हमने कुछ लोगों के बयान लिए हैं. पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है."
चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: वहीं, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने चोरी मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि योल चौकी के अंतर्गत 8 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को अलग-अलग जगह सेंधमारी व चोरी की घटनाएं हुई. 700 ग्राम सोना और 250 ग्राम सिल्वर सहित अन्य ज्वेलरी बरामद की है. यह करीब 40 लाख रुपये कीमत आंकी गई है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी के दौरान आरोपियों ने कोई सेलफोन प्रयोग नहीं किया, इसके अलावा कोई भी बड़ा सड़क मार्ग प्रयोग नहीं किया, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे.
एसपी कांगड़ा ने कहा कि लाखों के गहनों की चोरी के आरोपियों से 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ कांगड़ा सहित मंडी व कुल्लू में भी कई मामले चल रहे हैं. आरोपियों की पहचान राकेश कुमार और लक्की के रूप में हुई है, जो बलधर नगरोटा बगवां के निवासी हैं. इन आरोपियों पर आठ से दस अन्य चोरी व सेंधमारी के केस मंडी और कुल्लू जिला में भी चल रहे हैं. जिला के ही अन्य तीन मामलों में भी आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया जाएगा. कस्टडी ट्रांसफर की जाएगी.
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने सीसीटीवी और डीवीआर को भी डिसलोकेट कर फेंक दिया था. आरोपियों ने सेंधमारी के लिए ऐसे घरों को चुना, जहां पर घरों में कोई नहीं था या फिर घर वाले क्षेत्र से बाहर हैं. घरों के ताले कटर से काटे और एक घर में अलमारी भी काटी. जिससे जेवरात चोरी की. आरोपियों के पास से 700 ग्राम सोना और 250 ग्राम चांदी, डायमंड सहित अन्य गहने बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत चालीस लाख रुपये आंकी गई है. बैजनाथ, मंडी और कुल्लू में भी आरोपितों की संलिप्तता है. आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया. अन्य मामलों में भी आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा, पूछताछ जारी है.
जिस घर में चोरी हुई उसके मालिक विदेश में हैं, जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे घर में लगा रखे हैं. सीसीटीवी कैमरे होने के कारण पता चल सका कि किस दिन चोरी हुई है. मालिक ने सीसीटीवी कैमरे से घर में हलचल देखी और अपने जानने वालों को इस बारे में बताया. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस टीम डीएसपी आरपी जसवाल व एसएचओ धर्मशाला केसाथ छानबीन में जुटी. पुलिस ने अपनी तरह से तहकीकात की, जिसमें दो आरोपितों पर शक हुआ और शक के आधार पर पूछताछ हुई, उनसे जेवरात बरामद हुए हैं.
दोहरे हत्याकांड मामले में बाहरी राज्यों में भेजी 4 टीमें: एसपी ने कहा नगरोटा बगवां के जसौर में दोहरे हत्याकांड मामले में जिला पुलिस की चार टीमें आरोपी की धरकपड़ के लिए बाहरी राज्यों में भेजी गई हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं. प्रदेश और प्रदेश के बाहर पुलिस टीमें एक्टिव हैं और उम्मीद है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.