ETV Bharat / state

मेरे होटल को बनाया जाए कोविड आइसोलेशन सेंटर: रेनू बाला - हिमाचल प्रदेश न्यूज

ग्राम पंचायत रक्कड़ निवासी समाजसेवी एवं होटल व्यवसायी निर्मलकांत जामला और उनकी धर्म पत्नी रेनू बाला जो कि वर्तमान समय में ब्लॉक समिति परागपुर की अध्यक्ष हैं. उन्होंने एनएच 03 के किनारे रक्कड़ स्थित अपना जामला-इन होटल कोविड मरीजों के लिए निशुल्क देने के लिए प्रशासन से आग्रह किया है, ताकि वहां पर उन लोगों को रखा जाए जिनके पास आइसोलेशन के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Gram panchayat rakkad, ग्राम पंचायत रक्कड़
फोटो.
author img

By

Published : May 20, 2021, 5:50 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला: इस कोरोना काल में कई लोग मददगार बने हैं. इसी कड़ी में तहसील एवं ग्राम पंचायत रक्कड़ निवासी समाजसेवी एवं होटल व्यवसायी निर्मलकांत जामला और उनकी धर्म पत्नी रेनू बाला जो कि वर्तमान समय में ब्लॉक समिति परागपुर की अध्यक्ष हैं.

उन्होंने एनएच 03 के किनारे रक्कड़ स्थित अपना जामला-इन होटल कोविड मरीजों के लिए निशुल्क देने के लिए प्रशासन से आग्रह किया है, ताकि वहां पर उन लोगों को रखा जाए जिनके पास आइसोलेशन के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है.

वीडियो.

इसके अतिरिक्त यहां कोविड मरीजों को रखा जा सकता है, ताकि उन्हें अटैच टॉयलेट-बाथरूम वाले कमरे उपलब्ध हो सकें. वहीं, कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को भी यहां रहने की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी. इस होटल में 15 कमरे हैं.

इसके अंतर्गत उन्होंने अपनी दो निजी गाड़ियां भी कोविड काल में मरीजों के आने जाने के लिए उपयोग में लाने की पेशकश की है. वहीं, रेनू बाला ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा है की उनके सौजन्य से हर दिन दो गाड़ियां रक्कड़ एवं चौली पंचायत में चलेंगी जो कि मुफ्त में कोविड मरीजों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का कार्य करेंगी.

गाड़ी की सुविधा के लिए सीधा उनसे संपर्क किया जा सकता है

रेणु बाला ने कहा कि कोविड मरीज या उनके परिवार को गाड़ी की सुविधा के लिए सीधा उनसे संपर्क किया जा सकता है. इस सबंध में समाजसेवी निर्मलकांत जामला और उनकी धर्मपत्नी रेणू वाला ने वीरवार को तहसील रक्कड़ कार्यालय में तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार एवं नायब तहसीलदार सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर ग्राम पंचायत रक्कड़ की प्रधान जीवना देवी, ग्राम पंचायत चौली की प्रधान ज्योति, समाजसेवी अश्विनी शर्मा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- कोरोना से निजात पाने के लिए पांवटा साहिब में हवन, BJP महिला मोर्चा व मुस्लिम महिला भी शामिल

कांगड़ा/धर्मशाला: इस कोरोना काल में कई लोग मददगार बने हैं. इसी कड़ी में तहसील एवं ग्राम पंचायत रक्कड़ निवासी समाजसेवी एवं होटल व्यवसायी निर्मलकांत जामला और उनकी धर्म पत्नी रेनू बाला जो कि वर्तमान समय में ब्लॉक समिति परागपुर की अध्यक्ष हैं.

उन्होंने एनएच 03 के किनारे रक्कड़ स्थित अपना जामला-इन होटल कोविड मरीजों के लिए निशुल्क देने के लिए प्रशासन से आग्रह किया है, ताकि वहां पर उन लोगों को रखा जाए जिनके पास आइसोलेशन के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है.

वीडियो.

इसके अतिरिक्त यहां कोविड मरीजों को रखा जा सकता है, ताकि उन्हें अटैच टॉयलेट-बाथरूम वाले कमरे उपलब्ध हो सकें. वहीं, कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को भी यहां रहने की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी. इस होटल में 15 कमरे हैं.

इसके अंतर्गत उन्होंने अपनी दो निजी गाड़ियां भी कोविड काल में मरीजों के आने जाने के लिए उपयोग में लाने की पेशकश की है. वहीं, रेनू बाला ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा है की उनके सौजन्य से हर दिन दो गाड़ियां रक्कड़ एवं चौली पंचायत में चलेंगी जो कि मुफ्त में कोविड मरीजों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का कार्य करेंगी.

गाड़ी की सुविधा के लिए सीधा उनसे संपर्क किया जा सकता है

रेणु बाला ने कहा कि कोविड मरीज या उनके परिवार को गाड़ी की सुविधा के लिए सीधा उनसे संपर्क किया जा सकता है. इस सबंध में समाजसेवी निर्मलकांत जामला और उनकी धर्मपत्नी रेणू वाला ने वीरवार को तहसील रक्कड़ कार्यालय में तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार एवं नायब तहसीलदार सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर ग्राम पंचायत रक्कड़ की प्रधान जीवना देवी, ग्राम पंचायत चौली की प्रधान ज्योति, समाजसेवी अश्विनी शर्मा मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- कोरोना से निजात पाने के लिए पांवटा साहिब में हवन, BJP महिला मोर्चा व मुस्लिम महिला भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.