धर्मशालाः पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े मामले में एसआईटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस में तैनात 8 आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी मुख्य आरोपी विक्रम चौधरी की शिनाख्त पर हुई है. हालांकि फर्जीवाड़े से भर्ती हुए जवानों में 9 जवान शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने अभी 8 ही जवानों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 11 अगस्त 2019 को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पूर्व एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था. जिसके पश्चात पुलिस ने इस प्रकरण में अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. 3 जनवरी 2020 को मुख्य आरोपी बताए जा रहे विक्रम चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए. पूछताछ में पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. ये भर्तियां 2012, 2015 और 2017 में हुई थी.
अमित शर्मा एसआईटी प्रमुख और डीएसपी पालमपुर ने कहा कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इसके अलावा न्यायालय के समक्ष उनके हस्ताक्षर लिए जाएंगे और उन हस्ताक्षरों को उनकी उत्तर पुस्तिका में किए हस्ताक्षरों से मिलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Himachal weather update: प्रदेश में आज मौसम साफ, ठंड बरकरार