पालमपुर: बैजनाथ में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है. महादेव के पर्व के उपलक्ष्य में विश्राम गृह से शोभायात्रा निकाली गई. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी, प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष इंदु गोश्वामी, मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, एसडीएम छबि नांटा, तहसीलदार पवन कुमार, डीएसपी पूर्ण ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों ने विश्रामगृह से निकाली गई शोभायात्रा में भाग लिया.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक मुलखराज प्रेमी ने भोलेनाथ की पूजा कर मंदिर परिसर में चल रहे हवन में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. शोभायात्रा में पहाड़ी क्षेत्रों से आए देवता भी शरीक हुए.
ये भी पढे़ं: शिवराात्रि स्पेशल: देवभूमि का 'मिनी अमरनाथ'!