धर्मशाला: लोकसभा चुनाव की चर्चा पूरे देश में जोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की सियासत की बात की जाए तो टक्कर दो पार्टी यानी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होती हैं. तीसरे दल का प्रदेश में कोई वजूद नहीं दिखता है, लेकिन इस बार शिवसेना ने ऐलान किया है कि देशभर में लोकसभा चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी.
शिवसेना के राज्य प्रभारी बृजलाल ने बताया कि शिवसेना प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट हाईकमान को भेज दी है. उन्होंने बताया कि हाईकमान बहुत जल्द निर्णय लेकर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
शिवसेना के राज्य प्रभारी बृजलाल ने बताया कि पार्टी हाईकमान जितने भी सीटों पर उम्मीदवारों को घोषित करेगी, शिवसेना उतनी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि महाराष्ट्र के अलावा भाजपा के साथ किसी अन्य राज्य में शिवसेना का गठबंधन नहीं है.
बृजलाल ने कहा कि शिवसेना मुद्दों के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ गई है और लोगों को सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वन माफिया, भू माफिया, शिक्षा ये अहम मुद्दे रहेंगे.