ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की मांग, दलबदल कानून में हो संशोधन - himachal news

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने राम मंदिर शिलान्यास की भव्य तैयारियों को लेकर खुशी जाहिर की है. वहीं, शांता कुमार ने राजस्थान में चल रही सियासी उठा-पटक को लेकर भी उन्होंने खेद प्रकट किया है.

shanta kumar reaction on rajasthan political crisis
फोटो
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 9:45 PM IST

पालमपुर: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की भव्य तैयारियों के समाचारों को पढ़कर उन्हें प्रसन्नता होती है. वहीं, राजस्थान में चल रही सियासी उठा-पटक को लेकर भी उन्होंने खेद प्रकट किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि राजस्थान सरकार सचिवालय में नहीं है, मंत्री और विधायक अपने घरों में भी नहीं है. वहीं, 95 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री जयपुर के एक होटल में थे, अब वहां से एक विशेष विमान के माध्यम से जैसलमेर के एक पांच सितारा होटल में चले गए. शांता कुमार ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट भी 19 विधायकों को लेकर पांच सितारा होटल में हैं.

शांता कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि विधानसभा सत्र की तिथि 14 अगस्त को तय होने के बाद ही विधायकों का भाव बढ़ गया है. पहले प्रति विधायक भाव 25 करोड़ था, लेकिन अब मनमर्जी का भाव हो गया है. शांता कुमार ने कहा कि गहलोत राजस्थान के सीएम हैं, ऐसे पद पर बैठकर ऐसी बातें करना सही नहीं है.

शांता कुमार ने कहा कि राजस्थान से संबंधित ऐसे समाचार पढ़कर और सोचकर हर भारतीय को शर्म आएगी. स्वतंत्रता के 72 साल के बाद लोकतंत्र का इस प्रकार का जनाजा वही पार्टी निकाल रही है, जो भारत की सबसे पुरानी पार्टी है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि अगर इसी प्रकार से राजनीति का अवमूल्यन होता रहा, तो जनता का लोकतंत्र से ही विश्वास समाप्त हो जाएगा.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से दलबदल कानून को अतिशीघ्र बदलने की मांग की है. शांता कुमार ने कहा कि एक पार्टी के टिकट पर जीतने वाला विधायक अगर पार्टी छोड़े, तो उसकी सदस्यता समाप्त करने के साथ-साथ उसे दस साल तक कोई भी चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटर्स कर रहे यात्रियों की सेहत से खिलवाड़, सेनिटाइजर की जगह ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल

पालमपुर: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की भव्य तैयारियों के समाचारों को पढ़कर उन्हें प्रसन्नता होती है. वहीं, राजस्थान में चल रही सियासी उठा-पटक को लेकर भी उन्होंने खेद प्रकट किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि राजस्थान सरकार सचिवालय में नहीं है, मंत्री और विधायक अपने घरों में भी नहीं है. वहीं, 95 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री जयपुर के एक होटल में थे, अब वहां से एक विशेष विमान के माध्यम से जैसलमेर के एक पांच सितारा होटल में चले गए. शांता कुमार ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट भी 19 विधायकों को लेकर पांच सितारा होटल में हैं.

शांता कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि विधानसभा सत्र की तिथि 14 अगस्त को तय होने के बाद ही विधायकों का भाव बढ़ गया है. पहले प्रति विधायक भाव 25 करोड़ था, लेकिन अब मनमर्जी का भाव हो गया है. शांता कुमार ने कहा कि गहलोत राजस्थान के सीएम हैं, ऐसे पद पर बैठकर ऐसी बातें करना सही नहीं है.

शांता कुमार ने कहा कि राजस्थान से संबंधित ऐसे समाचार पढ़कर और सोचकर हर भारतीय को शर्म आएगी. स्वतंत्रता के 72 साल के बाद लोकतंत्र का इस प्रकार का जनाजा वही पार्टी निकाल रही है, जो भारत की सबसे पुरानी पार्टी है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि अगर इसी प्रकार से राजनीति का अवमूल्यन होता रहा, तो जनता का लोकतंत्र से ही विश्वास समाप्त हो जाएगा.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से दलबदल कानून को अतिशीघ्र बदलने की मांग की है. शांता कुमार ने कहा कि एक पार्टी के टिकट पर जीतने वाला विधायक अगर पार्टी छोड़े, तो उसकी सदस्यता समाप्त करने के साथ-साथ उसे दस साल तक कोई भी चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटर्स कर रहे यात्रियों की सेहत से खिलवाड़, सेनिटाइजर की जगह ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल

Last Updated : Aug 1, 2020, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.