ETV Bharat / state

शांता कुमार ने सुग्धर स्कूल में किया मतदान, कहा- पिछली बार से अधिक मिलेगी कांगड़ा में लीड

शांता कुमार ने कहा कि पहले चुनाव मैं अपने लिए लड़ता था, लेकिन इस बार पार्टी के लिए लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि वो देश के लिए काम कर रहे हैं. शांता कुमार ने कहा कि इस बार कांगड़ा सीट पिछले लोकसभा चुनाव से भी अधिक मतों से जीतेंगे.

वोट डालते शांता कुमार
author img

By

Published : May 19, 2019, 1:42 PM IST

कांगड़ाः बतौर सांसद शांता कुमार ने आईमा पंचायत के सुग्धर स्कूल मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. शांता कुमार परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचे. मतदान के पश्चात शांता कुमार ने कहा कि अब वह सांसद नहीं रहेंगे, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव लड़वाने में बहुत आनंद लिया. शांता ने कहा कि उन्होंने शहीदों की शहादत की अमानत वोट का उपयोग परिवार सहित किया. उन्होंने कहा कि मैने हर काम में आनंद लिया, जेल में भी आनंद लिया.

shanta kumar
वोट डालते शांता कुमार

शांता कुमार ने कहा कि पहले चुनाव मैं अपने लिए लड़ता था, लेकिन इस बार पार्टी के लिए लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि वो देश के लिए काम कर रहे हैं. शांता कुमार ने कहा कि इस बार कांगड़ा सीट पिछले लोकसभा चुनाव से भी अधिक मतों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बंधन, गठबंधन और राजनीति में कन्फयूजन है परिणामों के बाद कितनी पार्टियां साथ होती हैं कहा नहीं जा सकता, लेकिन देश परिपक्व हो गया है और लोगों को नरेंद्र मोदी ही चाहिए.

वोट डालने जाते शांता कुमार

वही सांसद शांता कुमार ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने बहुत गलत कहा कि यह हिंदुत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि साध्वी ने कहा है यह भाजपा नहीं है, यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं है यह चुनाव से ठीक मौके पर साध्वी प्रज्ञा ने देश को हिंदुत्व को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. शांता कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रंशसा की.

कांगड़ाः बतौर सांसद शांता कुमार ने आईमा पंचायत के सुग्धर स्कूल मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. शांता कुमार परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचे. मतदान के पश्चात शांता कुमार ने कहा कि अब वह सांसद नहीं रहेंगे, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव लड़वाने में बहुत आनंद लिया. शांता ने कहा कि उन्होंने शहीदों की शहादत की अमानत वोट का उपयोग परिवार सहित किया. उन्होंने कहा कि मैने हर काम में आनंद लिया, जेल में भी आनंद लिया.

shanta kumar
वोट डालते शांता कुमार

शांता कुमार ने कहा कि पहले चुनाव मैं अपने लिए लड़ता था, लेकिन इस बार पार्टी के लिए लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि वो देश के लिए काम कर रहे हैं. शांता कुमार ने कहा कि इस बार कांगड़ा सीट पिछले लोकसभा चुनाव से भी अधिक मतों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बंधन, गठबंधन और राजनीति में कन्फयूजन है परिणामों के बाद कितनी पार्टियां साथ होती हैं कहा नहीं जा सकता, लेकिन देश परिपक्व हो गया है और लोगों को नरेंद्र मोदी ही चाहिए.

वोट डालने जाते शांता कुमार

वही सांसद शांता कुमार ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने बहुत गलत कहा कि यह हिंदुत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि साध्वी ने कहा है यह भाजपा नहीं है, यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं है यह चुनाव से ठीक मौके पर साध्वी प्रज्ञा ने देश को हिंदुत्व को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. शांता कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रंशसा की.

 बतौर सांसद शांता कुमार ने आईमा पंचायत के सुग्धर स्कूल मतदान केंद्र में अपना वोट डाला, कहा पिछली बार से अधिक लीड मिलेगी , बतौर सांसद शांता कुमार ने आईमा पंचायत के सुग्धर स्कूल मतदान केंद्र में अपना वोट डाला, देश का मतदाता उस अंधेरे के लिए वोट नहीं करेगा और मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, साध्वी प्रज्ञा ने बहुत गलत कहा, यह हिंदुत्व ,भाजपा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं है जो उन्होंने कहा ,चुनाव के ठीक मौके पर साध्वी प्रज्ञा ने देश को हिंदुत्व को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है 

बतौर सांसद शांता कुमार ने आईमा पंचायत के सुग्धर स्कूल मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। शांता कुमार परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचे। मतदान के पष्चात शांता कुमार ने कहा कि अब वह सांसद नहीं रहेंगे लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव लड़वाने में बहुत आनंद लिया। षांता ने कहा कि उन्होंने शहीदों की शहादत की अमानत वोट का उपयोग परिवार सहित किया। मैनें हर काम में आनंद लिया जेल में भी आनंद लिया। पहले चुनाव मैं अपने लिए लडता था इस बार पार्टी के  कर लिए लड रहा हूं। मैं देश के लिए काम कर रहा था। शांता कुमार ने कहा कि इस बार कांगड़ा सीट पिछले लोकसभा चुनावों से भी अधिक मतों से जीतेंगे। पूरे देश में बंधन, गठबंधन और राजनीति में कन्फयूजन है परिणामों के बाद कितनी पार्टियां साथ होती हैं कहा नहीं जा सकता लेकिन देष परिपक्व हो गया है और लोगों को नरेंद्र मोदी ही चाहिए। यहां नरेदं्र मोदी है दूसरी और कोई एक नेता नहीं एक अंधकरमय परिस्थिति है। मुझे पूरा विष्वास है कि देष का मतदाता उस अंधेरे के लिए वोट नहीं करेगा और मोदी फिर से देष के प्रधानमंत्री बनेंगे।

वही सांसद शांता कुमार ने साध्वी प्रज्ञा के ब्यान पर कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने बहुत गलत कहा कि , यह हिंदुत्व नहीं है जो उन्होंने कहा, यह भाजपा नहीं है जो उन्होंने कहा, यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं है जो उन्होंने कहा ,चुनाव के ठीक मौके पर साध्वी प्रज्ञा ने देश को हिंदुत्व को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है । सांसद शांता कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी प्रंशासा की जिन्होंने कहा कि मैं मन से उन्हें कभी क्षमा नहीं करूंगा । इस प्रकार की बात कहकर उन्होंने पूरे देश का नुकसान किया है ।
वाईट- सांसद शांता कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.