कांगड़ाः बतौर सांसद शांता कुमार ने आईमा पंचायत के सुग्धर स्कूल मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. शांता कुमार परिवार सहित मतदान के लिए पहुंचे. मतदान के पश्चात शांता कुमार ने कहा कि अब वह सांसद नहीं रहेंगे, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव लड़वाने में बहुत आनंद लिया. शांता ने कहा कि उन्होंने शहीदों की शहादत की अमानत वोट का उपयोग परिवार सहित किया. उन्होंने कहा कि मैने हर काम में आनंद लिया, जेल में भी आनंद लिया.
शांता कुमार ने कहा कि पहले चुनाव मैं अपने लिए लड़ता था, लेकिन इस बार पार्टी के लिए लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि वो देश के लिए काम कर रहे हैं. शांता कुमार ने कहा कि इस बार कांगड़ा सीट पिछले लोकसभा चुनाव से भी अधिक मतों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बंधन, गठबंधन और राजनीति में कन्फयूजन है परिणामों के बाद कितनी पार्टियां साथ होती हैं कहा नहीं जा सकता, लेकिन देश परिपक्व हो गया है और लोगों को नरेंद्र मोदी ही चाहिए.
वही सांसद शांता कुमार ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने बहुत गलत कहा कि यह हिंदुत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि साध्वी ने कहा है यह भाजपा नहीं है, यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं है यह चुनाव से ठीक मौके पर साध्वी प्रज्ञा ने देश को हिंदुत्व को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. शांता कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रंशसा की.