ETV Bharat / state

महंगे दाम पर बेच रहे थे सब्जियां, SDM नूरपुर ने की कार्रवाई

author img

By

Published : May 24, 2021, 6:37 PM IST

कोरोना काल में महंगे दाम पर सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों पर एसडीएम नूरपुर ने कार्रवाई की है. एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को सब्जी मंडी जसूर में फूड इंस्पेक्टर सहित दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने सभी आढ़तियों को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने ये कार्रवाई लोगों की शिकायतें मिलने के बाद की.

SDM Nurpur Surendra Thakur, एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर
फोटो.

नूरपुर: कोरोना काल में महंगे दाम पर सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों पर एसडीएम नूरपुर ने कार्रवाई की है. साथ ही जसूर स्थित सब्जी मंडी का दौरा कर वहां तीन दुकानों के चालान काटे और अन्य दुकानदारों को चेतावनी दी है.

एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को सब्जी मंडी जसूर में फूड इंस्पेक्टर सहित दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने सभी आढ़तियों को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने ये कार्रवाई लोगों की शिकायतें मिलने के बाद की.

वीडियो.

'सस्ती सब्जी लाकर लोगों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं'

सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिन से शिकायतें मिल रही थी कि सब्जी मंडी और बाहर के दाम में काफी अंतर है. दुकानदार सब्जी मंडी से सस्ती सब्जी लाकर लोगों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं. उन्होंने सब्जी मंडी के आढ़तियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आढ़ती अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाएंगे. साथ ही उन्हें बिल भी दिया जाएगा.

तीन दुकानदारों के चालान काटे

इस दौरान अनियमितता मिलने पर सब्जी मंडी में तीन दुकानों के चालान भी काटे. वहीं, उन्होंने जसूर बाजार का भी दौरा किया और सब्जी के दामों को लेकर दुकानदारों को भी चेतावनी दी. उन्होंने सभी दुकानदारों को दुकानों के बाहर रेट लिट लगाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार तय मूल्य से अधिक सब्जी बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कारवाई की जाएगी. रेट लिस्ट नहीं होने पर भी दुकानदारों पर कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए ऊर्जा मंत्री ने CM को भेंट किया 3.11 करोड़ रुपये का चेक

नूरपुर: कोरोना काल में महंगे दाम पर सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों पर एसडीएम नूरपुर ने कार्रवाई की है. साथ ही जसूर स्थित सब्जी मंडी का दौरा कर वहां तीन दुकानों के चालान काटे और अन्य दुकानदारों को चेतावनी दी है.

एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को सब्जी मंडी जसूर में फूड इंस्पेक्टर सहित दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने सभी आढ़तियों को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने ये कार्रवाई लोगों की शिकायतें मिलने के बाद की.

वीडियो.

'सस्ती सब्जी लाकर लोगों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं'

सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिन से शिकायतें मिल रही थी कि सब्जी मंडी और बाहर के दाम में काफी अंतर है. दुकानदार सब्जी मंडी से सस्ती सब्जी लाकर लोगों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं. उन्होंने सब्जी मंडी के आढ़तियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आढ़ती अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाएंगे. साथ ही उन्हें बिल भी दिया जाएगा.

तीन दुकानदारों के चालान काटे

इस दौरान अनियमितता मिलने पर सब्जी मंडी में तीन दुकानों के चालान भी काटे. वहीं, उन्होंने जसूर बाजार का भी दौरा किया और सब्जी के दामों को लेकर दुकानदारों को भी चेतावनी दी. उन्होंने सभी दुकानदारों को दुकानों के बाहर रेट लिट लगाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार तय मूल्य से अधिक सब्जी बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कारवाई की जाएगी. रेट लिस्ट नहीं होने पर भी दुकानदारों पर कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए ऊर्जा मंत्री ने CM को भेंट किया 3.11 करोड़ रुपये का चेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.