धर्मशाला: स्कूल शिक्षा बोर्ड छात्र हितों और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर कदम उठाता आ रहा है. इसी कड़ी में अब बोर्ड प्रशासन 10वीं और 12वीं के इस वर्ष के टॉपर्स से वर्चुअल मीटिंग कर रहा है.
बोर्ड चेयरमैन ने इस वर्ष मैट्रिक की मैरिट में प्रदेश भर पहले स्थान स्थानों पर जगह बनाने वाले मेधावी स्टूडेंटस से वर्चुअल मीटिंग की. उनसे विचार सांझा करते हुए शिक्षा को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए.
इसके अलावा बोर्ड चेयरमैन बाहरवीं की मैरिट में जगह बनाने वाले 10 स्टूडेंटस से दो सत्रों में वर्चुअल मीटिंग करेंगे. पिछले वर्ष बोर्ड चेयरमैन ने टॉपर्स के साथ फोन पर बात की थी. इस वर्ष शिक्षा मंत्री ने भी ऐसे छात्रों से बात की है.
कोरोना संकट में टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए बोर्ड की इस पहल का अभिभावक स्वागत कर रहे हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड की मैट्रिक और प्लस-टू की वार्षिक परीक्षा की मैरिट सूची में पहले दस स्थानों पर जगह बनाने वाले स्टूडेंटस से बोर्ड प्रशासन ने वर्चुअल मीटिंग करने का निर्णय लिया है.
जिसके माध्यम से बच्चों के सुझाव लेने और शिक्षा व्यवस्था पर विचार सांझा किए जा रहे हैं. गुरुवार को मैट्रिक की मैरिट सूची में आए छात्रों से बात की गई है, जबकि शनिवार को प्लस-टू की मैरिट में जगह बनाने वाले बच्चों से दो सत्रों में वर्चुअल मीटिंग की जाएगी. इस दौरान छात्रों के अभिभावक भी साथ होंगे तो उनके सुझाव लेने का भी प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : कांगड़ा में बहू के संपर्क में आने से 65 वर्षीय सास भी हुई कोरोना संक्रमित, जिला में 280 हुए कुल मामले