ETV Bharat / state

BJP में चल रही 'फूट' पर सत्ती का बयान, जल्द सुलझा लिया जाएगा परिवार का मामला - कांगड़ा ताजा खबर

सतपाल सत्ती ने भाजपा के अंदर चल रही तनातनी पर कहा कि बीजेपी एक परिवार की तरह है और परिवार के अंदर कई बातें होती रहती हैं, जिसका निपटारा भी परिवार के अंदर ही होता है. बीजेपी पार्टी भी ऐसे मामलों का शांतिपूर्वक निपटारा करके दृढ़ता से आगे बढ़ती रहेगी.

सतपाल सत्ती
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 7:27 PM IST

धर्मशाला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने धर्मशाला में रविवार को आयोजित हुए त्रिदेव सम्मेलन में कांगड़ा में भाजपा के अंदर चल रही तनातनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सत्ती ने कहा कि बीजेपी एक परिवार की तरह है और परिवार के अंदर कई बातें होती रहती हैं, जिसका निपटारा भी परिवार के अंदर ही होता है. बीजेपी पार्टी भी ऐसे मामलों का शांतिपूर्वक निपटारा करके दृढ़ता से आगे बढ़ती रहेगी.

BJP में चल रही 'फूट' पर सत्ती का बयान

बता दें की बीजेपी विधायक रमेश धवाला के खिलाफ बीते गुरुवार ज्वालामुखी से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से शिकायत करने पहुंचा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम से विधायक की शिकायत करते हुए कहा था कि वो अपनी मनमर्जी करते हैं और बीना पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक किए अपने कुछ लोगों को साथ लेकर अहम फैसले लेते हैं, जो गलत है.

वहीं, विधायक धवाला ने उनके खिलाफ लगे आरोपों का विरोध करते हुए बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में आए कुछ लोगों को कांग्रेस समर्थित बताया था. वहीं, पालमपुर से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने भी हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके स्थान पर धनेश्वरी ठाकुर को बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.

सतपाल सत्ती ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'कांग्रेस में खाओ, पियो मौज करो' विचार वाले लोग हैं. वहीं, भाजपा में ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. वहीं भाजपा परिवार की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है.

धर्मशाला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने धर्मशाला में रविवार को आयोजित हुए त्रिदेव सम्मेलन में कांगड़ा में भाजपा के अंदर चल रही तनातनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सत्ती ने कहा कि बीजेपी एक परिवार की तरह है और परिवार के अंदर कई बातें होती रहती हैं, जिसका निपटारा भी परिवार के अंदर ही होता है. बीजेपी पार्टी भी ऐसे मामलों का शांतिपूर्वक निपटारा करके दृढ़ता से आगे बढ़ती रहेगी.

BJP में चल रही 'फूट' पर सत्ती का बयान

बता दें की बीजेपी विधायक रमेश धवाला के खिलाफ बीते गुरुवार ज्वालामुखी से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से शिकायत करने पहुंचा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम से विधायक की शिकायत करते हुए कहा था कि वो अपनी मनमर्जी करते हैं और बीना पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक किए अपने कुछ लोगों को साथ लेकर अहम फैसले लेते हैं, जो गलत है.

वहीं, विधायक धवाला ने उनके खिलाफ लगे आरोपों का विरोध करते हुए बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में आए कुछ लोगों को कांग्रेस समर्थित बताया था. वहीं, पालमपुर से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने भी हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके स्थान पर धनेश्वरी ठाकुर को बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.

सतपाल सत्ती ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'कांग्रेस में खाओ, पियो मौज करो' विचार वाले लोग हैं. वहीं, भाजपा में ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. वहीं भाजपा परिवार की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है.

Intro:धर्मशाला- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि विपक्ष भी जान गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आगे कोई स्टैंड नहीं करता। भाजपा नाम नहीं, बल्कि काम से आगे बढऩे वाली पार्टी है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सत्ती ने कहा कि कांग्रेस में खाओ, पियो मौज करो के विचार वाले लोग हैं, वहीं भाजपा में ईमानदारी से कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं।  कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जबकि भजपा परिवार नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है। सतपाल सत्ती ने  धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित सामुदायिक भवन में मंडल भाजपा के त्रिदेव सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को सोनिया की चिडिय़ा नहीं, सोने की चिडिय़ा बनाया जाएगा, जिसके लिए पार्टी कार्य कर रही है। सत्ती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में जो कार्य किए, उनकी वजह से सभी के दिलों में मोदी जगह बना चुके हैं। 



Body:पीएम मोदी ने वंशवाद और भ्रष्टाचार का विरोध किया है। सत्ती ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए कार्य की बदौलत ही भाजपा को लोकसभा चुनाव में रिकार्ड जीत मिली है। इस अवसर पर सतपाल सत्ती और सांसद किशन कपूर ने त्रिदेव सम्मेलन में अपने-अपने बूथों में पार्टी को जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम पर तंज कसते हुए कहा कि सुखराम कहते थे कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को दस सीटों पर उनकी वजह से जीत मिली, लेकिन लोकसभा चुनावों में जनता ने पंडित सुखराम की तसल्ली करवा दी है और हमारी भी तसल्ली हो गई है। सत्ती ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा में नेता नहीं, कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाती है, ऐसे में कोई भी किसी प्रकार की गलतफहमी में न रहे।






Conclusion:वही जिला कांगड़ा में भाजपा में चल रही तनातनी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा एक परिवार है और परिवारों में ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन यह होता ही रहेगा, क्योंकि यह डेमोक्रेसी है। मंडल भाजपा धर्मशाला के त्रिदेव सम्मान समारोह में भाग लेने उपरांत पत्रकारों से बातचीत में सत्ती ने कहा कि ऐसे जो मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें सुलझाते भी रहेंगे, क्योंकि सभी लोग पार्टी के साथ चल रहे हैं। ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला के विरोध में उठे स्वरों पर सत्ती ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के पास दोनों पक्षों के लोग गए हैं। सीएम ने दोनों पक्षों की बात को सुना है, सीएम की मुझसे भी बात हुई है, सीएम इस मामले में कुछ न कुछ हल जरूरी निकालेंगे। गौरतलब है कि जिला कांगड़ा से संबंधित प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदू गोस्वामी ने जहां अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वहीं ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला के खिलाफ शिकायत लेकर कुछ दिन पहले ज्वालामुखी के कार्यकर्ता शिमला में सीएम से मिलने पहुंचे थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कुछ मामले परिवार के अंदर के होते हैं। परिवार में कभी एक तो कभी दूसरे से गलती हो जाती है, ऐसे में एक दूसरे के प्रति कुछ न कुछ रहता है। इन सभी बातों को हम अंदर बैठकर ही सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है और आगे भी ऐसे ही बढ़ती रहेगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.