धर्मशाला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने धर्मशाला में रविवार को आयोजित हुए त्रिदेव सम्मेलन में कांगड़ा में भाजपा के अंदर चल रही तनातनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सत्ती ने कहा कि बीजेपी एक परिवार की तरह है और परिवार के अंदर कई बातें होती रहती हैं, जिसका निपटारा भी परिवार के अंदर ही होता है. बीजेपी पार्टी भी ऐसे मामलों का शांतिपूर्वक निपटारा करके दृढ़ता से आगे बढ़ती रहेगी.
बता दें की बीजेपी विधायक रमेश धवाला के खिलाफ बीते गुरुवार ज्वालामुखी से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से शिकायत करने पहुंचा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम से विधायक की शिकायत करते हुए कहा था कि वो अपनी मनमर्जी करते हैं और बीना पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक किए अपने कुछ लोगों को साथ लेकर अहम फैसले लेते हैं, जो गलत है.
वहीं, विधायक धवाला ने उनके खिलाफ लगे आरोपों का विरोध करते हुए बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में आए कुछ लोगों को कांग्रेस समर्थित बताया था. वहीं, पालमपुर से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी ने भी हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके स्थान पर धनेश्वरी ठाकुर को बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.
सतपाल सत्ती ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'कांग्रेस में खाओ, पियो मौज करो' विचार वाले लोग हैं. वहीं, भाजपा में ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. वहीं भाजपा परिवार की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है.