धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शनिवार को संत रविदास की जयंती के उपलक्ष्य पर शाहपुर विधानसभा के लंज, भटैचछ और सिहुं में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. इस अवसर पर सरवीन चौधरी ने सभी लोगों को संत रविदास से प्रेरणा लेने की बात कही.
संत रविदास ने हिंदू मुस्लिम एकता पर काम किया
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि संत रविदास जी एक महान संत, कवि, समाज सुधारक और भगवान के अनुयायी थे. संत रविदास ने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम किया. उनका पूरा जीवन जाति ओर वर्ग के आधार पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए समर्पित रहा. उनके भक्ति गीतों ने भक्ति आंदोलन पर स्थायी प्रभाव छोड़ा. उनके भक्ति गीत आज भी गाये जाते हैं.
मंत्री सरवीण ने शैड बनाने के लिए दी राशि
इसके साथ ही मंत्री सरवीण चौधरी ने भटेचछ में शैड बनाने के लिए 3.50 लाख रुपए और आयोजन कमेटी को 8 हजार रुपए देने की घोषणा की. इस अवसर पर एडवोकेट दीपक अवस्थी, पंचायत प्रधान डडोली राज कुमार, उप प्रधान डडोली चरणजीत सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे.
पढ़ें: रेल मंत्री पीयूष गोयल दोपहर बाद पहुंचेंगे शिमला, मुख्यमंत्री आवास पर होगी महत्वपूर्ण बैठक
पढ़ें: नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समितियां तैयार, धर्मशाला राकेश पठानिया के हवाले