ETV Bharat / state

नेरटी में सरवीन चौधरी ने किया पेयजल योजना का शिलान्यास, कहा- हर घर में मिलेगा नल - धर्मशाला न्यूज

सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने नेरटी में भैरूं-चुड़था-योल पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सरवीन चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत नेरटी में जल जीवन मिशन के तहत 9 लाख 70 हजार रुपये की लागत से विभिन्न कार्य किये जाएंगे.

Sarveen Chaudhary  lays foundation stone for drinking water scheme in Nerti
नेरटी में सरवीन चौधरी ने किया पेयजल योजना का शिलान्यास
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 5:35 PM IST

धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने सोमवार को नेरटी में भैरूं-चुड़था-योल पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के तहत लगभग 16 करोड़ के कार्य किये जा रहे हैं और हर घर में नल सुविधा प्रदान की जा रही है.

सरवीन चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत नेरटी में जल जीवन मिशन के तहत 9 लाख 70 हजार रुपये की लागत से विभिन्न कार्य किये जाएंगे. जिसमें केरटा गांव के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ हर घर में नल की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त पंचायत के लिए नई पेयजल योजना की डीपीआर का कार्य पूरा कर लिया गया हैं. इस पेयजल योजना पर लगभग 2.15 करोड़ व्यय होंगे.

सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया तक शाहपुर लोक निर्माण उपमंडल के तहत रैत-सलोल सड़क पर 3 लाख रुपये से टारिंग का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 24 लाख रुपये से बन रहे परसेल के स्पै कलवर्ट और 184 लाख रुपये से बन रहे खोली खड्ड पुल का कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा पुहाड़ा-चुड़था सड़क, भैरूं-संध सड़क, नेरटी-भैरूं संध सड़क, रैत में फुटपाथ और राजकीय उच्च पाठशाला प्रेई के कमरे के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.

इस अवसर पर सरवीन चौधरी ने प्रेई से भजरेड लिंक रोड के लिए ढाई लाख रुपये की घोषणा की. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रैत, नेरटी और प्रेई के महिला मंडलों को चैक वितरित किए और कृषि विभाग के सौजन्य से बीज भी वितरित किए.

धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने सोमवार को नेरटी में भैरूं-चुड़था-योल पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के तहत लगभग 16 करोड़ के कार्य किये जा रहे हैं और हर घर में नल सुविधा प्रदान की जा रही है.

सरवीन चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत नेरटी में जल जीवन मिशन के तहत 9 लाख 70 हजार रुपये की लागत से विभिन्न कार्य किये जाएंगे. जिसमें केरटा गांव के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ हर घर में नल की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त पंचायत के लिए नई पेयजल योजना की डीपीआर का कार्य पूरा कर लिया गया हैं. इस पेयजल योजना पर लगभग 2.15 करोड़ व्यय होंगे.

सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया तक शाहपुर लोक निर्माण उपमंडल के तहत रैत-सलोल सड़क पर 3 लाख रुपये से टारिंग का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 24 लाख रुपये से बन रहे परसेल के स्पै कलवर्ट और 184 लाख रुपये से बन रहे खोली खड्ड पुल का कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा पुहाड़ा-चुड़था सड़क, भैरूं-संध सड़क, नेरटी-भैरूं संध सड़क, रैत में फुटपाथ और राजकीय उच्च पाठशाला प्रेई के कमरे के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.

इस अवसर पर सरवीन चौधरी ने प्रेई से भजरेड लिंक रोड के लिए ढाई लाख रुपये की घोषणा की. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रैत, नेरटी और प्रेई के महिला मंडलों को चैक वितरित किए और कृषि विभाग के सौजन्य से बीज भी वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.